The Kerala Story Box Office Collection Day 3: 'द केरल स्टोरी' के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल, फिल्म ने कमाए इतने करोड़

The Kerala Story Box Office Collection Day 3: 'द केरल स्टोरी' ने अपने पहले वीकेंड पर शानदार कमाई की है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने अपने तीसरे दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
The Kerala Story Box Office Collection Day 3: 'द केरल स्टोरी' का तीन दिन का कलेक्शन
नई दिल्ली:

कई सारे विवाद झेलने के बाद बॉलीवुड फिल्म 'द केरल स्टोरी' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में इन सभी की एक्टिंग को दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. यही वजह है कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने अपने पहले वीकेंड पर शानदार कमाई की है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने अपने तीसरे दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई की है.

बात करें फिल्म से तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो 'द केरल स्टोरी' ने अपने तीसरे दिन यानी रविवार को 16.50 करोड़ रुपये के आसपास की किया है. अदा शर्मा स्टारर द केरल स्टोरी ने पहले दिन 8.03 करोड़ की कमाई की थी. जबकि शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन 12.50 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं तीनों दिनों का आंकड़ा मिलाकर देखा जाए तो इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड 35.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

चौंकाने वाली बात यह है कि अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जैसी बड़े स्टार की फिल्म सेल्फी की टोटल कमाई से दोगुनी कमाई तीन दिनों में कर लिया है. फिल्म सेल्फी ने कुल 17.03 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि आपको बता दें कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' की कहानी केरल की महिलाओं के एक ग्रुप की है, जो इस्लाम में परिवर्तित होकर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया में शामिल हो जाती हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है. 

एयरपोर्ट के बाहर एक फैन के साथ दीपिका पादुकोण ने दिया पोज

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित