आ गया लंबी फिल्मों का दौर, एनिमल के बाद डंकी की ड्युरेशन भी उड़ा देगी होश

एनिमल को छोड़िए क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी कितनी देरी की फिल्म होगी ? फिल्म डंकी 21  दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एनिमल के बाद डंकी की ड्युरेशन भी उड़ा देगी होश
नई दिल्ली:

पहली दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल का रनटाइम काफी चर्चा में हैं. एनिमल 3 घंटे 21 मिनट की है. इस बात का खुलासा हाल ही में रणबीर कपूर ने फिल्म के एनिमल प्री रिलीज इवेंट में किया है. लेकिन एनिमल को छोड़िए क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी कितनी देरी की फिल्म होगी ? फिल्म डंकी 21  दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट के अनुसार शाहरुख खान डंकी 2 घंटे 40 मिनट की फिल्म है. आज के दौर में 2.30 से ज्यादा की फिल्म आमतौर पर कम बनने लगी हैं. ऐसे में देखना होगा कि डंकी कितना लोगों को अपनी ओर खींच पाती है. इस फिल्म एडवांस बुकिंग 7 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. इससे पहले उन्होंने 5 फिल्में बनाई हैं. जो की सारी ब्लॉकबस्टर रही हैं. शाहरुख खान स्टारर डंकी, जिसमें तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का बजट कथित तौर पर 85 करोड़ रुपये बताया गया है. 

Dunki Sypnosis & Runtime.
byu/Faiz_Production inbollywood

दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की पिछले छह सालों में सबसे कम बजट वाली फिल्म बन गई है. जबकि 'जब हैरी मेट सेजल' 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. वहीं 'रईस' 90-95 करोड़ रुपये में बनी थी. बाकी ' ज़ीरो' 200 करोड़, 'पठान' 240 करोड़ और जवान' 300 करोड़ के भारी बजट में बनी थी. हालांकि डंकी के 85 करोड़ के बजट में बनने में कास्ट की फीस शामिल नहीं है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फिल्म की शूटिंग 75 दिनों में पूरी कर ली, जिसमें से शाहरुख ने 60 दिनों की शूटिंग की है. वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि पठान और जवान के बाद डंकी भी ब्लॉकबस्टर होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sansad परिसर में धक्का-मुक्की का आरोप, Congress-BJP आमने-सामने | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article