The Ba***ds Of Bollywood के प्रीमियर में पहुंचा पूरा बॉलीवुड! लेकिन लाइमलाइट ले गई किंग खान की पूरी फैमिली

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रीमियर 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा, जिसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Bads Of Bollywood Premiere: द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर में पहुंचे बॉलीवुड सितारे
नई दिल्ली:

शाहरुख खान जहां जाते हैं वहां लाइमलाइट में ना आएं ऐसा हो नहीं सकता. वहीं जब मौका उनका पूरे परिवार के साथ पोज देने का हो तो लाइमलाइट तो वहीं चुरा ले जाएंगे ना. ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में किंग खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज का प्रीमियर रखा गया, जिसमें पूरा बॉलीवुड शिरकत करते हुए नजर आया. हालांकि जब पूरा खान परिवार पहुंचा तो सबकी नजरें उन्हीं पर टिक गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान से लेकर अबराम खान नजर आ रहे हैं.

लुक की बात करें तो शाहरुख खान, गौरी खान, आर्यन खान और अबराम खान ने जहां ब्लैक लुक को कैरी किया तो वहीं सुहाना खान पीले रंग की ड्रैस में नजर आईं.

इसके अलावा द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आ रहे बॉबी देओल भी बेटे आर्यमन देओल और वाइफ तान्या देओल के साथ ब्लैक लुक में शिरकत करते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के पोते पर टिकी फैंस की नजरें, सूट बूट में पापा बॉबी देओल को दी टक्कर, फैंस बोले- यंग धर्मेंद्र 

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्टारकास्ट भी शो में ब्लैक लुक को कैरी करते हुए नजर आई, जिसमें सभी बेहद स्टाइलिश लग रहे थे.

तमन्ना भाटिया भी द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर में पहुंचीं. जहां वह शिमरी सिल्वर आउटफिट में फैंस का दिल चुराती हुई नजर आईं. वहीं इसके अलावा उनके एक्स बॉयफ्रेंड विजय वर्मा ने भी प्रीमियर में स्टाइलिश लुक में एंट्री ली.

Advertisement

काजोल और अजय देवगन भी द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर में आर्यन खान को सपोर्ट करने पहुंचे. जहां अजय देवगन ब्लैक सूट बूट में नजर आए तो वहीं काजोल ब्लू स्कर्ट और ब्लैक टॉप में शिरकत करते हुए नजर आईं.

गौरतलब है कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक है, जिसका डायरेक्शन आर्यन खान ने किया है.

Advertisement

18 सितंबर 2025 यानी आज से सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करेगी. इसमें बॉबी देओल, सहर बांबा, राघव जुयाल, लक्ष्य और रजत बेदी जैसे दिग्गज सितारे नजर आएंगे. वहीं बॉलीवुड के दिग्गज शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान जैसे सेलेब्स का कैमियो देखने को मिलेगा.

Featured Video Of The Day
Gaza Genocide में Italy की PM Meloni का हाथ? | ICC में संगीन आरोप | Israel-Hamas War