नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का देशभर में विरोध हो रहा है. देश के सबसे प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के छात्र भी इस कानून का भारी विरोध कर रहे हैं. जामिया में घटी हिंसक झड़प और कैंपस में पुलिस की कार्रवाई पर छात्र काफी नाराज हैं. अब जामिया के छात्रों को बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) का साथ मिल रहा है. तहसीन पूनावाला ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.
Students in Delhi : I repeat , you need any help legal / medical / food.. my heart is open via my DM. We will continue with peaceful #CABProtests & we will not let this government divide us !#CABPolitics
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) December 15, 2019
तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने जामिया के छात्रों का साथ देते हैं हुए लिखा, "दिल्ली में छात्र: मैं दोहराता हूं, अगर आपको किसी भी तरह से कानूनी, मेडिकल और खाना...मेरा दिल खुला है, आप मुझे डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं. हम शांतिपूर्ण तरीके से नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर विरोध को जारी रखेंगे और हम इस सरकार को खुद को बांटने नहीं देंगे." तहसीन पूनावाला के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
बता दें, नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध करने के दौरान जामिया मिल्लिया के 50 प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. हालांकि, सोमवार तड़के 3 बजे सभी छात्रों को छोड़ दिया गया. 35 छात्रों को कालकाजी पुलिस स्टेशन से और 15 छात्रों को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन से छोड़ा गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं