तंजानिया के भाई-बहन ने नोरा फतेही के सॉन्ग 'कुसु-कुसु' पर किया जोरदार डांस, देख जहरा खान का यूं आया रिएक्शन...

नोरा फतेही (Nora Fatehi) का हालिया रिलीज सॉन्ग 'कुसु-कुसु' इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. अब इस सॉन्ग पर तंजानिया के भाई-बहन की एक जोड़ी ने जबरदस्त डांस किया है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
तंजानिया के भाई-बहन का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अलग अंदाज और लुक्स के लिए पहचानी जाती हैं. उनके सॉन्ग इतने जबरदस्त होते हैं कि सभी के जबान पर सिर्फ वही सॉन्ग होते हैं. इसी बीच हालही में नोरा का 'Kusu Kusu' सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसने इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. वहीं इंटरनेट पर एक एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तंजानिया के भाई-बहन इसी लोकप्रिय सॉन्ग पर जबरदस्त करते नजर आ रहे हैं. 'सत्यमेव जयते-2' फिल्म के सॉन्ग 'कुसु-कुसु' पर डांस करने वाले इस भाई-बहन के वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो को किली-पॉल द्वारा इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बही-बहन लिप्सिंग करते हुए मजे से डांस कर रहे हैं. ये शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है. इस तंजानिया के भाई-बहन की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. ये जोड़ी अकसर अपने डांस वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. 

Advertisement

वहीं यूजर्स भी इस वीडियो को देख जमकर कमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो केवल 17 घंटे पहले ही शेयर किया गया है और इतने काम समय में इसे 32 हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं. इसी के साथ जहरा एस खान ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'ओएमजी, आप लोगों को मेरे गाने पर डांस करते हुए देखकर अच्छा लगा आप दोनों कमाल के हैं'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?