Taapsee Pannu की फिल्म 'ब्लर' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, प्रोड्यूसर बन गई हैं एक्ट्रेस

तापसी पन्नू ने अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स का ऐलान कर दिया है. साथी ही प्रोडक्शन हाउस के तहत बनने वाली पहली फिल्म 'ब्लरर' का पहला लुक भी रिलीज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
फिल्म 'ब्लरर' का पहला लुक रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू जल्द ही अपनी नई फिल्म 'ब्लरर' में नजर आने वाली है. जी स्टूडियोज ने आउटसाइडर्स फिल्म्स और इकोलोन प्रोडक्शंस के साथ मिलकर फिल्म 'ब्लरर' का पहला लुक रिलीज किया है. इस फिल्म में बहुमुखी अभिनेत्री तापसी पन्नू नजर आएंगी. उन्हें फिल्मों में अपने शानदार अभिनय लिए जाना जाता है. इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल करेंगे, जिन्हें उनकी फिल्म 'सेक्शन 375' के लिए जाना जाता है. फिल्म 'ब्लरर' को पवन सोनी और अजय बहल ने संयुक्त रूप से लिखा है.

कई सफल थ्रिलर फिल्म देने के बाद तापसी पन्नू आउटसाइडर्स फिल्म्स के अपने साथी प्रांजल खंडड़िया के साथ निर्माता बन गयी हैं. तापसी कहती हैं 'ब्लरर ही एक ऐसी स्क्रिप्ट है जिसका मैं इंतजार कर रही थी. मैं इस फिल्म के साथ एक निर्माता बनने के लिए खुश हूं और सह-निर्माताओं और टीम के समर्थन से, मुझे यकीन है कि यह समृद्ध सफर होने वाला है. अजय के साथ सहयोग करना उतना ही रोमांचक है जितना कि मैंने उनका काम देखा है. वह ब्लरर की मनोरंजक कहानी को परदे पर लाने के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं'.  

Advertisement
Advertisement

निर्देशक अजय बहल ने फिल्म के बारे में कहते हैं 'ब्लरर एक विचारोत्तेजक और पेचीदा कहानी है जिसने मुझे एक निर्देशक के रूप में वास्तव में उत्साहित किया. जी स्टूडियोज और तापसी के साथ यह जुड़ाव निश्चित रूप से ब्लरर को मेरे लिए एक यादगार फिल्म बना देगा. मेरा मानना ​​है कि ब्लरर न केवल एक पावर-पैक एंटरटेनर होगी, बल्कि दर्शकों के जहन में गहरी छाप छोड़ देगी. इसका कारण यह है कि यह न केवल एक आकर्षक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, बल्कि इसका एक दिलचस्प सामाजिक संदर्भ भी है'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress को BJP के सामने खड़े होने के लिये क्या करना चाहिए, जानिये नीरजा चौधरी से | Gujarat Politics