कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को शुक्रवार को सांसद के तौर पर अयोग्य घोषित कर दिया गया है. वह केरल के वायनाड से सांसद थे. लेकिन शुक्रवार को संसद के निचले सदन लोकसभा की सदस्यता से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने गुरुवार को ही साल 2019 के आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी करार देकर दो साल जेल की सजा सुनाई है, जिसको ध्यान में रखते हुए उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. संसद के इस फैसला पर कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दल अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इतना ही नहीं फिल्मी सितारों ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने पर केंद्र सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'वे तथाकथित 'पप्पू' से कितने डरे हुए हैं! राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता, विश्वसनीयता और कद पर अंकुश लगाने के लिए कानून का घोर दुरुपयोग किया गया है और 2024 लोकसभा के लिए स्पष्ट मजबूत रणनीति है, राहुल गांधी अब चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. मेरा अनुमान है कि राहुल गांधी इससे बाहर आएंगे और उनका कद और बड़ा होगा.'
सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि राहुल गांधी की सांसद के तौर अयोग्य घोषित करने के लिए आर्टिकल 102(1)(e) का सहारा लिया गया है. गौरतलब है कि मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी. हालांकि, कोर्ट ने उनको तत्काल जमानत भी दे दी. साथ ही उन्हें ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन की मोहलत देते हुए उनकी सजा को निलंबित कर दिया है.