Rahul Gandhi के संसद में भाषण पर Swara Bhasker ने किया ट्वीट, यूं दिया रिएक्शन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा है. अब स्वरा भास्कर ने इसे 'सॉलिड स्पीच' बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहुल गांधी की स्पीच पर स्वरा भास्कर का आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद के बजट सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने बेरोजगारी, चीन और पेगासस जैसे मामलों को प्रमुखता से उठाया. उनके इस भाषण को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड सितारे भी राहुल गांधी के इस भाषण को लेकर अपनी राय रख रहे हैं. पूजा भट्ट और सिमी गरेवाल के साथ ही स्वरा भास्कर ने भी कांग्रेस नेता के भाषण को लेकर ट्वीट किया है. स्वरा भास्कर ने इसे 'सॉलिड स्पीच' बताया है. 

स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए भाषण को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है, 'राहुल गांधी की कल लोकसभा में सॉलिड स्पीच. असंगठित क्षेत्र की दुर्दशा, बेरोजगारी, छात्र आंदोलन, भारत की विविधता का सम्मान करने की जरूरत, किसान आंदोलन, सरकार का अधिनायकवादी रवैया, राज्य के संस्थानों का क्षरण, पेगासस और राष्ट्रीय सुरक्षा जैस मुद्दों को उठाया.' इस तरह उन्होंने इसे लेकर अपना रिएक्शन दिया है. 

बता दें कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं था. यही नहीं उन्होंने कहा कि भारत का रणनीतिक लक्ष्य चीन और पाकिस्तान को अलग रखना होना चाहिए था, लेकिन आपने जो किया है वो उन्हें एक साथ ले आया. हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं उसे कम मत समझिए. यह भारत के लिए एक गंभीर खतरा है. 

Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: महाजंग का सायरन Russia Ukraine War: पुतिन का बारूदी प्रण और विध्वंसक रण! | X Ray Report | Putin | Zelenskyy..अगला टारेगट कौन? | X Ray Report | Putin | Zelenskyy