तब्बू से लेकर पूनम ढिल्लन तक, सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक पर इन फिल्मी सितारों ने दी प्रतिक्रिया, एक्ट्रेस के लिए कही ये बात

सुष्मिता सेन के इस खुलासे के बाद फैंस से लेकर फिल्मी सितारे तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हर कोई अभिनेत्री की हिम्मत की तारीफ कर रहा है और उनके हमेशा स्वस्थ रहने की कामना कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक पर फिल्मी सितारों ने दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स को जानकारी दी है कि हाल ही में उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके कारण उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और स्टेंट भी डाला गया है. अभिनेत्री ने पिता के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर बताया है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. सुष्मिता सेन के इस खुलासे के बाद फैंस से लेकर फिल्मी सितारे तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हर कोई अभिनेत्री की हिम्मत की तारीफ कर रहा है और उनके हमेशा स्वस्थ रहने की कामना कर रहा है. 

सुष्मिता सेन की पोस्ट में अभिनेत्री तब्बू ने कमेंट कर लिखा, 'ढेर सारा प्यार सुपर गर्ल.' अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने लिखा, 'स्वस्थ रहो - आप एक अद्भुत महिला हो! भगवान आपको हमेशा अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दे.' फिल्म जन्नत की एक्ट्रेस सोनल चौहान ने अपने कमेंट में सुष्मिता सेन के लिए लिखा, 'आपको प्यार और ताकत भेज रही हूं.' इसके अलावा और भी फिल्मी सितारो ने अभिनेत्री के पोस्ट पर कमेंट किया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि 47 साल की सुष्मिता सेन ने गुरुवार को अपनी तबीयत के बारे में बताते हुए पोस्ट में लिखा, 'अपने दिल को खुश और साहसी रखें, और जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी, तो यह आपके साथ खड़ा रहेगा शोना" (मेरे पिता सुबीर सेन के बुद्धिमान शब्द). मुझे कुछ दिनों पहले दिल का दौरा पड़ा था ... एंजियोप्लास्टी की गई थी... स्टेंट लगा है...और सबसे जरूरी बात, मेरे हृदय रोग विशेषज्ञ ने फिर से पुष्टि की 'मेरा दिल बड़ा है'.

Advertisement

सुष्मिता सेन ने आगे लिखा, 'बहुत से लोगों को उनकी समय पर सहायता और कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. ' अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए अभिनेत्री ने पोस्ट के आखिरी में लिखा, 'यह पोस्ट सिर्फ आपको (मेरे शुभचिंतकों और प्रियजनों को) खुशखबरी से अवगत कराने के लिए है ... कि सब ठीक है और मैं फिर से जिंदगी के लिए तैयार हूं. मैं आप लोगों से प्यार करती हूं.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान को जितना Loan मिला, उससे ज्यादे का नुकसान हो गया | IMF Loan