बॉबी देओल से लड़ने के लिए इस एक्टर ने 100 दिनों तक की कड़ी मेहनत, यूं बना डाले सिक्स पैक एब्स

सूर्या की फिल्म कंगुवा सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन के रोल में नजर आएंगे. क्लाइमैक्स में बॉबी को मैच करने के लिए सूर्या ने 100 दिनों का डाइट प्लान फॉलो किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉबी देओल से फाइट के लिए इस साउथ एक्टर ने फॉलो किया 100 दिन का डाइट प्लान
नई दिल्ली:

सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बॉबी देओल ने विलेन का किरदार निभाकर इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना ली है. उन्होंने अपनी बॉडी ऐसी बना ली है कि इस विलेन के आगे कोई भी हीरो फेल लगे. बॉबी ने अपनी बॉडी पर बहुत काम किया है जिसकी वजह से सूर्या को भी डाइट फॉलो करनी पड़ गई. क्लाइमैक्स सीन के लिए सूर्या ने 100 दिन का डाइट प्लान फॉलो किया था. जिसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है.


सूर्या ने फॉलो किया 100 दिनों का चैलेंज
कंगुवा में सूर्या लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसने हर जगह धमाल मचा दिया है. टीम ने फिल्म का प्रमोशन भी अभी से शुरू कर दिया है. इसी बीच सूर्या ने एक इंटरव्यू में बताया फिल्म के क्लाइमैक्स में एक लंबा फाइट सीन है. इस सीन में मुझे बिना शर्ट पहने बॉबी देओल सर के साथ फाइट करनी थी. जिसके लिए मैंने 100 दिनों का डाइट प्लान फॉलो किया था ताकि मैं इस सीन के लिए सिक्स पैक एब्स बना सकूं. मुझे खाने का बहुत शौक है तो मेरे लिए डाइट फॉलो करना बहुत मुश्किल था.

कंगुवा से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं. फिल्म का बज धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से फैंस को इसके रिलीज होने का इंतजार नहीं हो रहा है. बता दें कंगुवा में सूर्या और बॉबी देओल के साथ दिशा पाटनी, आरश शाह, योगी बाबू समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को शिवा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये एक तमिल फिल्म है. जो कई भाषाओं में डब होकर भी रिलीज होगी. बॉलीवुड में भी सुर्या के फैंस हैं जिन्हें फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Mauni Amavasya Controversy: Shankaracharya पर घमासान जारी! |Bharat Ki Baat Batata Hoon