सनी देओल की ये फिल्म हो जाती पूरी तो 100 परसेंट होती हिट, टूट जाते गदर और बॉर्डर के भी रिकॉर्ड

सनी देओल ने अपनी एक्टिंग से हमेशा लोगों को इंप्रेस किया है. उनकी फिल्मों का फैंस को आज भी इंतजार रहता है. सनी देओल की दिव्या भारती के साथ एक फिल्म आने वाली थी मगर वो रिलीज ही नहीं हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनी देओल की ये फिल्म बनती तो होती सुपरहिट
नई दिल्ली:

सनी देओल बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनका एक्शन हमेशा लोगों को इंप्रेस करता आया है. उन्होंने बेताब फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह लीड रोल में नजर आईं थीं. पहली फिल्म से ही सनी देओल हर जगह छा गए थे. वो रातों रात फेमस हो गए थे. सनी देओल की एक फिल्म दिव्या भारती के साथ आने वाली थी. इस फिल्म का मुहूर्त शॉट भी सबके सामने आ गया था मगर फिर मेकर्स ने इस फिल्म को बंद कर दिया. जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम बजरंग है.  


ये कलाकार आने वाले थे साथ नजर
बजरंग की बात करें तो इस फिल्म में सनी के साथ दिव्या भारती और अमरीश पुरी लीड रोल में नजर आने वाले थे. फिल्म को क्लैप भी धर्मेंद्र ने दिया था. इस फिल्म का मुहूर्त शॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें सनी देओल ज्वालामुखी से निकलकर बाहर आते हैं और कहते हैं-मैं आ गया. ज्वालामुखी ने मुझे वज्र बना दिया है. अब न मुझे आग के दरिया रोक सकते हैं और न ये सागर. तेरा अंत हूं मैं, मैं बजरंग. सनी देओल को इस लुक में देखकर फैंस बहुत इंप्रेस हो रहे हैं. इसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं ये फिल्म हिट होने वाली थी.

यूजर्स ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- बजरंग अगर बनकर रिलीज होती तो एक हिट फिल्म साबित होती. स्टोरी बहुत अच्छी थी. वहीं दूसरे ने लिखा- इस फिल्म को दो बार बनाने की कोशिश की गई मगर ये बनकर तैयार नहीं हो पाई.

वर्कफ्रंट की बात करें तो गदर 2 के बाद से सनी देओल हर जगह छाए हुए हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट की थी. इसके अलावा भी उनके पास कई फिल्में हैं जिनपर वो काम कर रहे हैं. सनी देओल को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki