ढाई किलो के हाथ को साउथ में पहुंचाकर भी शांत नहीं हुए सनी देओल, अब जाट को लेकर दिया ये बड़ा अपडेट

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सनी देओल फिल्म जाट का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाट के साथ सनी देओल अब कुछ करने जा रहे हैं कुछ बड़ा
नई दिल्ली:

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सनी देओल फिल्म जाट का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. अब वह इस फिल्म को लेकर कुछ खास और बड़ा करने वाले हैं. इस बात की जानकारी सनी देओल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. सनी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. 

सनी देओल ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह व्हाइट पगड़ी में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने सन ग्लासेस लगाए हुए हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर सनी देओल ने खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, 'बहुत जल्द कुछ बड़ा आने वाला है.' सोशल मीडिया पर सनी देओल का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि फिल्म जाट में सनी देओल के साथ उर्वशी रौतेला लीड हीरोइन के तौर पर नजर आने वाली हैं.एक्ट्रेस 12 साल बाद अभिनेता सनी देओल संग काम कर रही हैं. रौतेला जल्द ही ‘जाट' के गाने ‘टच किया' में नजर आएंगी. अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अभिनेत्री काफी उत्साहित हैं.  उर्वशी ने कहा, "12 साल बाद सनी देओल सर के साथ काम करना शानदार है और इसके लिए मैं खुद को लकी मानती हूं. वह बेहतरीन एक्शन हीरो हैं और मैं ‘जाट' में उनके साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं.” उर्वशी रौतेला साल 2013 में आई फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट' में सनी देओल के साथ काम कर चुकी हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Anurag Thakur ने घोटाले में लिया नाम तो 'Pushpa' स्टाइल में Kharge ने किया पलटवार |