35 साल पहले लाफ्टर क्वीन ने सनी देओल के साथ आग का गोला में किया था काम, तारा सिंह के साथ किया ऐसा डांस माधुरी दीक्षित से भी थीं दो कदम आगे

अर्चना पूरनसिंह ने एक डांस नंबर सनी देओल के साथ भी किया है. अब डांस में सनी देओल का क्या हाल ये किसी से छिपा नहीं है. तो, आप ही देखिए ये डांस और अंदाज लगाइए कि दोनों कैसे लग रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
कॉमेडी शो में जोर जोर से ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरन सिंह का ये अंदाज़
नई दिल्ली:

डांस के मामले में अर्चना पूरन सिंह का कपिल शर्मा के शो में अक्सर ही मजाक उड़ता है. खासतौर से जब शो की सेलिब्रिटीज में फराह खान शामिल होती हैं. तब वो अर्चना पूरन सिंह के डांस पर कमेंट करना नहीं भूलती. ये बात अलग है कि अपने दौर में अर्चना पूरन सिंह ने बहुत से डांस नंबर्स किए हैं. जिसमें अग्निपथ और जलवा जैसी मूवीज को तो बहुत बार याद किया ही जाता है. इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह ने एक डांस नंबर सनी देओल के साथ भी किया है. अब डांस में सनी देओल का क्या हाल ये किसी से छिपा नहीं है. तो, आप ही देखिए ये डांस और अंदाज लगाइए कि दोनों कैसे लग रहे हैं.  

Advertisement

अर्चना सनी साथ साथ

इंस्टाग्राम पर मिक्स हिट सॉन्ग नाम के हैंडल ने ये पुराना सॉन्ग शेयर किया है. इस सॉन्ग में आप अर्चना पूरन सिंह को देख सकते हैं. लेकिन इस वीडियो में वो सिर्फ एक जगह बैठ कर जोर जोर से ठहाके नहीं लगा रही हैं. बल्कि पूरी अदा के साथ डांस कर रही हैं. अर्चना पूरन सिंह ने पिंक कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहना है. घुंघराले बालों के साथ वो बेहद हसीन लग रही हैं. साथ में हैं सनी देओल. दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही सितारे इस गाने में डांस कर रहे हैं. अर्चना पूरन सिंह तो अपनी पूरी डांसिंग स्किल्स दिखा रही हैं और सनी देओल भी झूमते दिख रहे हैं.

Advertisement

इस फिल्म का गाना है

ये गाना 1989 में आई मूवी आग का गोला का है. जिसमें सनी देओल, डिंपल कपाड़िया, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर लीड रोल में थे. जिस गाने पर सनी देओल और अर्चना पूरन सिंह डांस कर रहे हैं उसके बोल हैं आया... आया ओ आया, यार मेरा आया रे. जिसकी धुन पाकिस्तानी सॉन्ग हवा हवा ओ हवा पर बेस्ड है. इंस्टाग्राम पर फैन्स ने भी ये बात नोटिस की. इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से फैन्स ने ये कमेंट भी किया कि ये वीडियो कपिल शर्मा को भी भेजा जाना चाहिए.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Indian Laws: कई राज्य उठा रहे हैं नये क़ानूनों पर सवाल