आरआरआर एक्टर के सामने ही सुनील ग्रोवर ने उड़ाया राजामौली का मजाक, बाहुबली डायरेक्टर के लिए कह डाली ये बात

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने ने पिछले साल ऑस्कर अवॉर्ड तक जीता था. लेकिन इतने बड़े डायरेक्टर का द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा के दूसरे सीजन में सुनील ग्रोवर मजाक उड़ाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनील ग्रोवर ने उड़ाया राजामौली का मजाक
नई दिल्ली:

एसएस राजामौली इंडियन सिनेमा की दिग्गज डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में कई ऐतिहासिक फिल्में दी हैं. इतना ही नहीं एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने ने पिछले साल ऑस्कर अवॉर्ड तक जीता था. लेकिन इतने बड़े डायरेक्टर का द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा के दूसरे सीजन में सुनील ग्रोवर मजाक उड़ाया है. उन्होंने यह मजाक आरआरआर एक्टर जूनियर एनटीआर के सामने उड़ाया है. 

दरअसल हाल ही में देवरा की स्टारकास्ट द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा 2 में पहुंची. इस दौरान कपिल शर्मा की टीम ने सभी कलाकारों के साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान सुनील ग्रोवर एसएस राजामौली के गेटअप में दिखे और उन्होंने डायरेक्टर की एक्टिंग करते हुए उनके काम का मजाक बनाया. दरअसल सुनील ग्रोवर वीडियो में एसएस राजामौली के काम पर बात करते हुए दिख रहे हैं. वह जिस तरह से बोलते हैं, उसे देख सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा 2  बीते 21 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है. इस शो का पहला सीजन काफी हिट रहा था, जिसको देखते हुए कपिल शर्मा ने दूसरे सीजन को शुरू किया है. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: Highway पर Black Spot कितने ख़तरनाक? | NDTV Reality Report