सुधांशु पांडे ने गाया 'मेरे रश्के कमर' सॉन्ग तो झूम उठी कश्मीरा शाह, Video जमकर हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) के डांस वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो  'मेरे रश्के कमर' सॉन्ग पर झूमती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कश्मीरा शाह का डांस वीडयो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. कश्मीरा को बिग बॉस (Bigg Boss) के 13वें और 14वें सीजन में भी देखा जा चूका है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वो अपने जबरदस्त डांस की वजह से चर्चाओं ने बनी हुई हैं. हालही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक पार्टी के दौरान पति कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के साथ 'गेंदा फूल (Genda Phool)' सॉन्ग पर झूमती नजर आईं थीं. अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें 'मेरे रश्के कमर' सॉन्ग पर डांस करते देखा जा सकता है.

कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) का ये डांस वीडियो एक फैन पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, टीवी एक्टर सुधांशु पांडे 'मेरे रश्के कमर' सॉन्ग गा रहे हैं और उनके इस सॉन्ग पर कश्मीरा झूमकर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने ब्राउन टॉप और ब्लू जींस पहना हुआ है.

Advertisement

कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने स्पेशल सॉन्ग से शुरुआत की थी. 1996 में उन्होंने दो तेलुगू स्पेशल सॉन्ग किए थे. इसके बाद 'येस बॉस (1997)' से उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा. कश्मीरा शाह बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी डेब्यू कर चुकी हैं और उन्होंने फिल्म 'मरने भी दो यारों' 2019 में बनाई थी. वह बिग बॉस 1 में आई थीं और 23वें दिन घर से एविक्ट हो गई थीं. जबकि कृष्णा अभिषेक 'द कपिल शर्मा शो' से छाए हुए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang का सबसे बड़ा राज बेनकाब, पकड़ा गया Lady Don का सबसे बड़ा गुर्गा! | NDTV India