जेल में काटे दिन, दूरदर्शन से की एक्टिंग करियर की शुरुआत, कॉमेडी ऐसी कि हंस-हंसकर पेट में हो जाए दर्द- आज हैं जाने पहचाने एक्टर

राजपाल यादव की कॉमेडी में कुछ ऐसी बात है कि आप जब भी जरा बोर हो रहे हों, मायूस हों या फिर थकान से चूर होने के बाद रिलैक्स होना चाहते हैं तो राजपाल यादव के कॉमेडी सीन्स को आराम से देख सकते हैं. और हंस हंस कर लोट पोट भी हो ही सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
बॉलीवुड का जाना-पहचाना कॉमेडियन है यह एक्टर
नई दिल्ली:

कॉमेडी की बात हो तो राजपाल यादव का नाम याद आना लाजमी है. वैसे तो बॉलीवुड में कॉमेडी के एक से एक धुरंधर है लेकिन राजपाल यादव की बात ही कुछ और है. लाजवाब टाइमिंग, फनी एक्सप्रेशन, और संवाद अदायगी का कॉमिक स्टाइल उनकी ताकत है. उस पर उनकी कद काठी भी स्ट्रेंथ की तरह ही काम करती है. राजपाल यादव की कॉमेडी में कुछ ऐसी बात है कि आप जब भी जरा बोर हो रहे हों, मायूस हों या फिर थकान से चूर होने के बाद रिलैक्स होना चाहते हैं तो राजपाल यादव के कॉमेडी सीन्स को आराम से देख सकते हैं. और हंस हंस कर लोट पोट भी हो ही सकते हैं. इस सीन्स की खास बात ये है कि आप कभी भी कहीं से भी देखना शुरू कीजिए अधूरापन कहीं नहीं लगता.

Featured Video Of The Day
Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony: अलग 'ध्वजा' क्यों फहरा रहे Akhilesh Yadav?