'ये छोटा एक्टर है'- 'सूर्यवंशी' एक्टर ने सुनाई आपबीती

पीके के एक्टर अनिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्टर अनिल चरणजीत ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो
नई दिल्ली:

एक्टर अनिल चरणजीत अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों और सीरीज में काम किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे सुनने के बाद हर कोई इमोशनल हो रहा है. उन्होंने इस वीडियो में एयरपोर्ट पर उनके साथ फूड कोर्ट में घटी घटना के बारे में बताया है. इसके साथ ही हर मां-बाप के लिए एक सबक भी है. इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. आइए आपको इस घटना के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: पढ़ें ‘द राजा साहब' का रिव्यू, जानें कैसी है प्रभास की फिल्म- क्या है कमियां और खूबियां?

अनिल ने बताया किस्सा

अनिल ने कहा- मैं अपनी मां के साथ हाल ही में ट्रैवल कर रहा था तो हम एयरपोर्ट पर फूड कोर्ट में रुके तो देखा एक फैमिली आ रही है अपने छोटे बच्चे के साथ. उनके साथ बाकी फैमिली के लोग और वाइफ भी है. उन्होंने अपने बेटे से कहा- अरे ये तो वो एक्टर है चलो इसके साथ फोटो खिंचवाते हैं इतना बड़ा एक्टर थोड़ी ना है चल फोटो खिंचवाते हैं. ये बात मैंने सुन ली और मेरे पास आए और कहा- सर एक फोटो. तो मैंने कहा-अरे सर मैं इतना बड़ा एक्टर नहीं हूं तो आप कंफर्टेबल हैं. वो बोले- अरे नहीं, नहीं सर कैसी बात कर रहे हैं. हालांकि मैंने फोटो दे दी लेकिन फोटो के बाद उनसे कहा कि सर अपने बच्चे के दिमाग में अभी से ये मत डालो कि कौन छोटा होता है कौन बड़ा होता है. जब ये बड़ा होगा तो दिक्कत होगी. उसे दुनिया देखने दो ये सब बातें आप अभी से उसके दिमाग में डाल देंगे तो दिक्कत आपको ही होगी.

लोगों ने किए कमेंट

अनिल का ये वीडियो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- बेहद जरूरी सीख देकर गए वो सच ही कहा बच्चों को मत बताओ कौन बड़ा है कौन छोटा उसको खुद से जानने समझने दो न. दूसरे ने लिखा- सभी माता पिता तो अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Mamata Banerjee ED Raid: ED से हुई लड़ाई, ममता बनर्जी सड़क पर आईं | Mic On Hai