'वो एक बच्ची है',सोनम खान ने शेयर की 'अजूबा' की क्लिप, बताया कैसे शशि कपूर ने की थी मदद

फिल्मी दुनिया में बड़े सितारे, चमकते सेट और कलरफुल कैमरे के बीच छोटे एक्टर्स अक्सर खुद को खोते हुए महसूस करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोनम खान ने शेयर की 'अजूबा' की क्लिप
नई दिल्ली:

एक्टर बनने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन इसे पूरा करना आसान नहीं होता. फिल्मी दुनिया में बड़े सितारे, चमकते सेट और कलरफुल कैमरे के बीच छोटे एक्टर्स अक्सर खुद को खोते हुए महसूस करते हैं. इस कड़ी में अभिनेत्री सोनम खान ने एक ऐसा ही किस्सा फैंस के साथ साझा किया.  उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'अजूबा' के गाने की एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की और बताया कि वह सेट पर पहली बार इतनी बड़ी भीड़ का सामना कर रही थीं.

सोनम खान ने अपने अनुभव को याद करते हुए बताया कि जयपुर में फिल्म 'अजूबा' के गाने 'मैं मिट्टी का गुड्डा' की शूटिंग उनके लिए कितनी चुनौतीपूर्ण थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'उस समय सोशल मीडिया और इंटरनेट का जमाना नहीं था, इसलिए आम जनता के लिए अभिनेता को सड़क पर या किसी सार्वजनिक जगह पर देखना बहुत ही कम होता था, लेकिन जब कैमरा चल रहा होता था, वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो जाते थे. रोजाना लगभग 400 लोग शूटिंग देखने के लिए आते थे. इतनी भीड़ और लोगों का ध्यान खींचना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण अनुभव था.

शोले में गब्बर बनना चाहते थे धर्मेंद्र, नहीं करना चाहते थे वीरू का रोल, फिर रमेश सिप्पी ने ऐसे किया हीमैन का तैयार

सोनम ने बताया कि इस भीड़ के कारण वह अक्सर अपने डांस स्टेप्स भूल जाती थीं. उस समय फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें लगातार पुलिस द्वारा होटल तक सुरक्षित ले जाया जाता था. यह अनुभव सच में तनावपूर्ण था. उन्होंने कहा, 'लगातार लोग चिल्लाकर नाम पुकारते थे और देखते थे. यह माहौल परेशान करने वाला था. मेरे लिए कभी-कभी अपने डांस को सही तरीके से करना मुश्किल हो जाता था.'

सुनील लहरी ने बताया 'रामायण' की शूटिंग का किस्सा, 50 डिग्री सेल्सियस में नंगे पैर चले रेत पर, पड़ जाते थे पैरों में छाले

इसी समय, बॉलीवुड के महान अभिनेता और फिल्म निर्माता शशि कपूर ने उनकी मदद की. सोनम ने बताया कि शशि कपूर ने जब मुझे इन सबसे परेशान होते देखा, तो उन्होंने कोरियोग्राफर से कहा कि सोनम के लिए डांस के स्टेप्स आसान कर दें. जब कोरियोग्राफर ने शशि कपूर से कहा, 'अगर वह डांस नहीं कर सकती तो वह एक्ट्रेस क्यों बनी?' इस पर शशि कपूर ने बेहद सरल और प्यारे अंदाज में जवाब दिया, 'वह एक बच्ची है.' इस जवाब ने सभी को चुप करा दिया. यह मेरे लिए एक सहायक पल साबित हुआ.

जब लगा दुनिया के सामने नहीं अपनाएंगे अमिताभ बच्चन, तब व्यवसायी से रेखा ने की शादी, एक्ट्रेस की सहेली का खुलासा

सोनम ने बताया कि वह इस मदद से इतनी खुश हुईं कि उन्होंने दौड़कर शशि कपूर को गले लगा लिया. फिल्म 'अजूबा' 1990 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को शशि कपूर ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे, और साथ ही ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया, शम्मी कपूर, दारा सिंह, अमरीश पुरी और सईद जाफरी जैसी हस्तियां भी शामिल थीं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | India को 7 टुकड़ों में तोड़ने की धमकी| Nitish Hijab Row