आखिर जहीर इकबाल की बीवी बनते ही क्यों जोर-जोर से चिल्लाने लगी थी सोनाक्षी सिन्हा, एक्ट्रेस ने अब खुद बताई ये वजह

सोनक्षी सिन्हा अपनी शादी के मौके पर वो खासी एक्साइटेड थीं. इसका गवाह एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो जोर जोर से चिल्लाती दिख रही हैं. अब एक इंटरव्यू में खुद सोनाक्षी सिन्हा ने बताया है कि वो तब क्यों चिल्ला रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जहीर से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया साइनिंग एक्सपीरियंस
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा ने जब से जहीर इकबाल से शादी की है, तब से ही वो सुर्खियां बटोर रही हैं. कभी अपनी फैमिली को लेकर, कभी अपने भाइयों को लेकर तो कभी शादी के बाद उन्होंने या उनके घर वालों ने किस तरह रिएक्ट किया, इस बात को लेकर. आपको याद दिला दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल से शादी की थी. अब उन्होंने अपनी शादी को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. अपनी शादी के मौके पर वो खासी एक्साइटेड थीं. इसका गवाह एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो जोर जोर से चिल्लाती दिख रही हैं. अब एक इंटरव्यू में खुद सोनाक्षी सिन्हा ने बताया है कि वो तब क्यों चिल्ला रही थीं.

ये थी चिल्लाने की वजह

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पहले रजिस्टर्ड मैरिज की थी. मैरिज डॉक्यूमेंट साइन करते समय सोनाक्षी सिन्हा चिल्ला दिख रही हैं. इस बारे में Galatta India ने उनसे सवाल किया कि वो जहीर इकबाल के साथ अपनी सिविल मैरिज सेरेमनी पूरी करते हुए वो चिल्ला क्यों रही थीं. इस बारे में सोनाक्षी सिन्हा ने जवाब दिया कि वो और जहीर इकबाल दोनों इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मैरिज पेपर साइन किए वो खुद पर काबू नहीं रख पाईं. और, उनके मन में ये पहला ख्याल आया कि हो गया बॉस. बस यही सोच कर वो जोर से चिल्ला पड़ी थीं.

किसने पहले किया प्रपोज

आमतौर पर यही माना जाता है कि लड़के, लड़कियों को प्रपोज करते हैं. लेकिन सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में उल्टा ही हुआ. सोनाक्षी सिन्हा ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जहीर इकबाल को पहले प्रपोज किया था. इतना ही नहीं सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से कह दिया था कि वो उन्हें पसंद करती हैं और उन्हीं से शादी करेंगी, वो भले ही इस बात को पसंद करें या न करें. आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने एक दूसरे को करीब सात साल तक डेट किया था. दोनों ने एक साथ डबल एक्सएल नाम की मूवी में भी काम किया.

Advertisement

बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim