क्यों सुबह, दोपहर, शाम एक ही खाना खाती है ये एक्ट्रेस? ऐसी भी क्या है मजबूरी ?

इस एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस के लिए जो शिद्दत दिखाई है उसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इन्होंने खुद को खाने के मामले में काफी बोरिंग बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोहा अली खान ने अपनी डाइट को लेकर बताई हैरान करने वाली बात
Social Media
नई दिल्ली:

नवाबी खानदान से ताल्लुक रखने वाली और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सोहा अली खान हमेशा से ही अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. सोहा अली खान एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो शुरुआत से ही अपनी हेल्दी लाइफ पर फोकस करती नजर आई हैं. उन्होंने अभी हाल फिल्हाल में ही अपनी हेल्थ और लाइफस्टाइल के बारे में खुलकर बातचीत की. सोहा अली खान ने पिंकविला के साथ हुए एक इंटरव्यू में अपने खाने-पीने की आदतों और डेली रुटीन के बारे में बताया. 

एक्ट्रेस ने कहा, जो लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, वे आपको बताएंगे कि खाने के मामले में मैं एक बोरिंग इंसान हूं. मैं हर दिन नाश्ते, लंच और डिनर में लगभग एक ही चीज खाती हूं. उन्होंने आगे कहा कि हर दस पाउंड वजन के लिए आपको एक बादाम खाना चाहिए. मैं हर तरह की दाल, सब्जी और क्योंकि मैं शाकाहारी नहीं हूं तो चिकन या मछली खाती हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं सुबह सबसे पहले मेथी के पानी से शुरुआत करती हूं और नाश्ते में फल खाती हूं.

फिल्म फ्रंट पर क्या है सीन?

काम के मामले में अगर बात करें तो सोहा अली खान हाल में हॉरर फिल्म छोरी में नजर आई थीं. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर अवेलेबल है और इसमें सोहा का लुक काफी डरावना भी था. बड़े पर्दे की बात करें तो सोहा को आखिरी बार साल 2018 में फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर-3' में देखा गया था. इस हिसाब से अगर देखें तो सोहा अली खान करीब सात साल से बड़े पर्दे से दूर हैं. हालांकि ओटीटी पर उनकी मौजूदगी को फैन्स ने काफी पसंद किया. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi Kolkata Highway Jam दिल्ली-कोलकाता हाइवे पर 4 दिन से जाम, भूख-प्यास से बेहाल लोग!