India cricketer Smriti Mandhana Wedding Postponed Live Updates: स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास के बीमार पड़ने के कारण भारतीय महिला टीम की इस दिग्गज क्रिकेटर और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. मंधाना और पलाश की शादी रविवार (23 नवंबर) को होनी थी. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी सांगली में रविवार शाम 4 बजे होने वाली थी. शादी सांगली के समडोली रोड पर मंधाना फार्म हाउस में होने वाली थी. शादी के लिए मंधाना परिवार लंबे समय से तैयारियों में जुटा हुआ था. कई दिन से शादी की रस्में चल रही थीं. महिला क्रिकेट टीम की अधिकांश क्रिकेटर सांगली में मौजूद थीं. स्मृति मंधाना की संगीत सेरेमनी भी हो गई थी. लेकिन उसके बाद शादी स्थगित हो गई और अब सोशल मीडिया पर पर कई तरह की अफवाहें भी उड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर चीटिंग की बातें भी आ रही हैं. लेकिन दोनों ही परिवारों की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. NDTV से खास बात करते हुए शादी में मौजूद रहे स्मृति मंधाना के पैनेजर और बेसलाइन के CEO तुहिन मिश्रा ने बताया था कि 'उन्हें शादी के फंक्शन के दौरान पलपिटेशन हुआ. शुरुआत में लगा कि गैस की शिकायत हो सकती है. फिर हम फ़ौरन अस्पताल चले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर दिया.' जानें स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की जिंदगी में क्या चल रहा है...
स्मृति मंधाना लाइव अपडेट्स | Smriti Mandhana Live Updates
Smriti Mandhana Live Updates: स्मृति मंधाना को पलाश ने क्रिकेट स्टेडियम में किया था प्रपोज
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने स्मृति को डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रपोज किया, जहां स्मृति मंधाना ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीता था.यह प्रपोजल एक परफेक्ट बॉलीवुड मोमेंट था.
Smriti Mandhana Live Updates: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने इस दिन किया था रिश्ता कन्फर्म, ये है वो पोस्ट
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने अपनी रिलेशनशिप को मीडिया और पब्लिक से दूर रखा. जुलाई 2024 में अपनी 5वीं एनिवर्सरी पर पलाश ने इंस्टाग्राम पर स्मृति के साथ केक कटिंग की फोटो शेयर कीं. कैप्शन में सिर्फ ‘#5 ❤️’ लिखा था, जिसने उनकी रिलेशनशिप को ऑफिशियल बना दिया. स्मृति ने तीन हार्ट्स वाले कमेंट से रिएक्ट किया. यह पोस्ट वायरल हो गया और फैंस ने इसे प्यार भरा माइलस्टोन माना.
Smriti Mandhana Live Updates: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की पहली मुलाकात
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की पहली मुलाकात 2019 में हुई थी. बताया जाता है कि स्मृति और पलाश की पहली मुलाकात मुंबई में एक प्राइवेट गैदरिंग में हुई. पलाश ने वहां एक अनरिलीज़्ड सॉन्ग परफॉर्म किया, जिसने तुरंत स्मृति का दिल जीत लिया. दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। यह साल उनकी रिलेशनशिप की शुरुआत माना जाता है.
Smriti Mandhana Wedding Postponed Live: पलाश मुच्छल ने हाथ पर बनवा रखा है स्मृति मंधाना के नाम का टैटू
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी फिलहाल के फिलहाल के लिए पोस्टपोन हो गई है. लेकिन आपको पता है कि पलाश ने अपनी कलाई पर स्मृति मंधाना के नाम का टैटू बनवा रखा है. देखें ये फोटो...
Palash Muchhal Live Updates: पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन होने पर बहन पलक मुच्छल ने तोड़ी चुप्पी
इंडियन म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को स्मृति मंधाना से शादी करने वाले थे. हालांकि पलाश की बहन पलक मुच्छल ने अब कन्फर्म किया है कि उनकी शादी पोस्टपोन कर दी गई है और परिवार के लिए प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की है. सोमवार (24 नवंबर) को पलक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मैसेज शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'स्मृति के पिता की हेल्थ की वजह से, स्मृति और पलाश की शादी होल्ड पर रख दी गई है. हम आप सभी से रिक्वेस्ट करेंगे कि इस सेंसिटिव समय में परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें.'
Smriti Mandhana Wedding Postponed Live: स्मृति मंधाना ने डिलीट की हल्दी-मेहंदी की फोटो
स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं, जिससे लोगों का ध्यान सेलिब्रेशन से हटकर दूसरी तरफ चला गया है.