20 days ago

India cricketer Smriti Mandhana Wedding Postponed Live Updates: स्मृति मंधाना के पिता के पिता अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्टों में दी जा रही है. स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास के बीमार पड़ने के कारण भारतीय महिला टीम की इस दिग्गज क्रिकेटर और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. मंधाना और पलाश की शादी रविवार (23 नवंबर) को होनी थी. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी सांगली में रविवार शाम 4 बजे होने वाली थी. शादी सांगली के समडोली रोड पर मंधाना फार्म हाउस में होने वाली थी. शादी के लिए मंधाना परिवार लंबे समय से तैयारियों में जुटा हुआ था. कई दिन से शादी की रस्में चल रही थीं. महिला क्रिकेट टीम की अधिकांश क्रिकेटर सांगली में मौजूद थीं. स्मृति मंधाना की संगीत सेरेमनी भी हो गई थी. लेकिन उसके बाद शादी स्थगित हो गई और अब सोशल मीडिया पर पर कई तरह की अफवाहें भी उड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर चीटिंग की बातें भी आ रही हैं. लेकिन दोनों ही परिवारों की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. NDTV से खास बात करते हुए शादी में मौजूद रहे स्मृति मंधाना के पैनेजर और बेसलाइन के CEO तुहिन मिश्रा ने बताया था कि 'उन्हें शादी के फंक्शन के दौरान पलपिटेशन हुआ. शुरुआत में लगा कि गैस की शिकायत हो सकती है. फिर हम फ़ौरन अस्पताल चले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर दिया.' जानें स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की जिंदगी में क्या चल रहा है...

स्मृति मंधाना लाइव अपडेट्स | Smriti Mandhana Live Updates

Nov 26, 2025 12:42 (IST)

Bigg Boss 19 Finale Live Updates: कुनिका सदानंद ने तान्या को लेकर कहा- वो मेरे लिए काफी बुरा समय था...

कुनिका सदानंद बिग बॉस 19 के 13वें हफ्ते में घर से बाहर हो गई हैं. घर से बाहर आने के बाद से कुनिका लगातार खुलकर अपनी राय रख रही है. शो में कई बार कुनिका और तान्या की जमकर लड़ाई देकी गई है. कुनिका ने तो तान्या की परवरिश पर ही सवाल उठा दिए थे. इस पर घर से बाहर आकर कुनिका ने कहा, 'मैं उसकी परवरिश की बात कही थी. मैंने जिस तरह शब्द का इस्तेमाल किया, उसे गलत संदर्भ में लिया गया. तान्या अकसर विक्टिम कार्ड खेलती है. मेरा इतना ही कहना था कि अगर उसे मेरी किस बात से ठेस पहुंची थी, तो उसे सीधे मेरे पास आना चाहिए थे. बल्कि उसने इस पर ड्रामा किया और इस वजह से पूरा घर मेरे ऊपर झपट पड़ा. वो मेरे लिए काफी बुरा समय था.' 

Nov 26, 2025 12:34 (IST)

Bigg Boss 19 Finale Live Updates: फरहाना को लगता है मालती से डर!

क्या बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट को मालती चाहर से डर लगता है? जी हां, ऐसा दर्शकों को नहीं लगता बल्कि मालती चाहर का सोचना है कि फरहाना डर की वजह से उनसे फाइट नहीं करना चाहतीं. अब मालती ने यह दावा किया है तो आने वाले दिनों में उनके इस दावे में कितनी सच्चाई है यह भी पता चल जाएगा.

Nov 26, 2025 09:51 (IST)

Smriti Mandhana Live Updates: स्मृति मंधाना की कितनी है नेटवर्थ?

स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार क्रिकेटर हैं और भारती क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन भी हैं. 2025 के महिला वर्ल्ड कप में भारत ने पहली बार विश्व कप ट्रॉफी जीती. स्मृति का बीसीसीआई से हर साल 50 लाख का कॉन्ट्रैक्ट, हर टेस्ट मैच के 15 लाख, वनडे के 6 लाख और टी20 के एक मैच के 3 लाख रुपये मिलते हैं. डब्ल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 3.4 करोड़ में खरीदा था. कई ब्रांड्स की वो एम्बेसेजडर भी हैं. बताया जाता है कि एक ऐड कैंपेन के 50-75 लाख तक लेती हैं. कुल मिलाकर उनकी नेट वर्थ 32-34 करोड़ रुपये आंकी जाती है.

Nov 26, 2025 09:41 (IST)

Smriti Mandhana Live Updates: स्मृति मंधाना का टेस्ट, वन डे और टी20 करियर के आंकड़े

स्मृति मंधाना भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज हैं. 29 वर्ष की स्मृति ने 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 629 रन बनाए हैं. स्मृति ने 117 वंडे मैच खेले हैं और 5322 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक शामिल हैं. स्मृति मंधाना ने 153 टी20 मैच खेले हैं जिनमें एक शतक के साथ 3982 रन बनाए हैं.

Nov 26, 2025 08:29 (IST)

Smriti Mandhana Live Updates: स्मृति मंधाना के पिता अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि स्मृति मंधाना के पिता अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि उन्हें 25 नवंबर की सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. 

Nov 25, 2025 20:32 (IST)

Smriti Mandhana Live Updates: जेमिमा रोड्रिग्स ने शेयर की थीं स्मृति-पलाश की रस्मों के वीडियो, अब गायब

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को महाराष्ट्र में इस क्रिकेटर के गृहनगर सांगली में शादी करने वाले थे. स्मृति के पिता के दिल की बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती होने के बाद समारोह रोक दिया गया. हालांकि सगाई और दूसरे जश्न से पहले के वायरल सोशल मीडिया पोस्ट स्मृति के पेज से गायब होने के बाद इस जोड़ी के बीच के रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. सगाई की घोषणा का वीडियो भी अब उनके पेज पर नहीं दिख रहा जिसमें स्मृति भारतीय टीम की अपनी कुछ साथियों के साथ ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के गाने ‘समझो हो ही गया’ पर नाच रही थीं. इसे असल में टीम की उनकी साथी और करीबी दोस्त जेमिमा रोड्रिग्स ने साझा किया था लेकिन यह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी नहीं दिख रहा है. इसे दस लाख से अधिक लाइक्स मिले थे.

Advertisement
Nov 25, 2025 18:08 (IST)

Smriti Mandhana Live Updates: पलाश मुच्छल की शादी को लेकर मां ने दिया रिएक्शन

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पलाश मुच्छल की मां ने कहा है कि पलाश स्मृति मंधाना के पापा से इमोशनल अटैच थे. जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो पलाश ने स्मृति से पहले ही शादी टालने का फैसला किया. 

Nov 25, 2025 17:36 (IST)

Smriti Mandhana Live Updates: पलाश की बहन पलक मुच्छल लोगों से अपील

सोमवार को पलाश की बहन सिंगर पलक मुच्छल इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाल लोगों से अपील की है कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से दोनों की शादी टल गई है. फिलहाल दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए. 

Advertisement
Nov 25, 2025 17:13 (IST)

Smriti Mandhana Live Updates: एंगेजमेंट अनाउंसमेंट

इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए दोनों ने अपनी एंगेजमेंट कॉन्फर्म की. वीडियो में टीममेट्स के डांसिंग क्लिप्स के बाद स्मृति की रिंग फ्लैश हुई. यह एक कैंडिड और खुशी भरा मोमेंट था, जो वायरल हो गया.

Nov 25, 2025 16:51 (IST)

Smriti Mandhana Live Updates: पलक मुच्छल भाई पलाश से मिलने अस्पताल गईं

इंडियन स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से अपने मंगेतर पलाश मुच्छल के साथ प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के सभी पोस्ट और वीडियो डिलीट कर दिए हैं, इस खबर के बाद, पलाश की बहन, मशहूर सिंगर पलक मुच्छल को मुंबई के एक हॉस्पिटल में अपने भाई से मिलने देखा गया. यह कदम दोनों परिवारों से जुड़ी कई मेडिकल इमरजेंसी के बीच उठाया गया है. 

Advertisement
Nov 25, 2025 16:15 (IST)

Smriti Mandhana Live Updates: स्मृति मंधाना को पलाश ने क्रिकेट स्टेडियम में किया था प्रपोज

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने स्मृति को डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रपोज किया, जहां स्मृति मंधाना ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीता था.यह प्रपोजल एक परफेक्ट बॉलीवुड मोमेंट था. 

Nov 25, 2025 15:23 (IST)

Smriti Mandhana Live Updates: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने इस दिन किया था रिश्ता कन्फर्म, ये है वो पोस्ट

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने अपनी रिलेशनशिप को मीडिया और पब्लिक से दूर रखा. जुलाई 2024 में अपनी 5वीं एनिवर्सरी पर पलाश ने इंस्टाग्राम पर स्मृति के साथ केक कटिंग की फोटो शेयर कीं. कैप्शन में सिर्फ ‘#5 ❤️’ लिखा था, जिसने उनकी रिलेशनशिप को ऑफिशियल बना दिया. स्मृति ने तीन हार्ट्स वाले कमेंट से रिएक्ट किया. यह पोस्ट वायरल हो गया और फैंस ने इसे प्यार भरा माइलस्टोन माना.

Advertisement
Nov 25, 2025 15:05 (IST)

Smriti Mandhana Live Updates: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की पहली मुलाकात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की पहली मुलाकात 2019 में हुई थी. बताया जाता है कि स्मृति और पलाश की पहली मुलाकात मुंबई में एक प्राइवेट गैदरिंग में हुई. पलाश ने वहां एक अनरिलीज़्ड सॉन्ग परफॉर्म किया, जिसने तुरंत स्मृति का दिल जीत लिया. दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। यह साल उनकी रिलेशनशिप की शुरुआत माना जाता है.

Nov 25, 2025 14:07 (IST)

Smriti Mandhana Wedding Postponed Live: पलाश मुच्छल ने हाथ पर बनवा रखा है स्मृति मंधाना के नाम का टैटू

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी फिलहाल के फिलहाल के लिए पोस्टपोन हो गई है. लेकिन आपको पता है कि पलाश ने अपनी कलाई पर स्मृति मंधाना के नाम का टैटू बनवा रखा है. देखें ये फोटो...

Nov 25, 2025 13:40 (IST)

Palash Muchhal Live Updates: पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन होने पर बहन पलक मुच्छल ने तोड़ी चुप्पी

इंडियन म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को स्मृति मंधाना से शादी करने वाले थे. हालांकि पलाश की बहन पलक मुच्छल ने अब कन्फर्म किया है कि उनकी शादी पोस्टपोन कर दी गई है और परिवार के लिए प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की है. सोमवार (24 नवंबर) को पलक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मैसेज शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'स्मृति के पिता की हेल्थ की वजह से, स्मृति और पलाश की शादी होल्ड पर रख दी गई है. हम आप सभी से रिक्वेस्ट करेंगे कि इस सेंसिटिव समय में परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें.'

Nov 25, 2025 13:26 (IST)

Smriti Mandhana Wedding Postponed Live: स्मृति मंधाना ने डिलीट की हल्दी-मेहंदी की फोटो

स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं, जिससे लोगों का ध्यान सेलिब्रेशन से हटकर दूसरी तरफ चला गया है.

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Updates: भारत लाए गए लूथरा ब्रदर्स, अब मिलेगी रिमांड? | Dekh Raha Hai India