Smriti Mandhana-Palash Mucchal Wedding: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे. लेकिन क्रिकेटर के पिता की तबीयत और दूल्हे पलाश के अस्पताल में एडमिट होने के बाद शादी कैंसिल हो गई. इसके बाद म्यूजिक कंपोजर पर चीटिंग के दावे किए गए. जबकि स्मृति मंधाना ने शादी से जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी. इन सब रुकावटों के बाद कपल ने चुप्पी साधे रखी. लेकिन अब स्मृति मंधाना ने पहली बार पलाश मुच्छल से शादी कैंसिल होने की बात कंफर्म करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की ढेर सारी तस्वीरें सामने आ चुकी थीं.
स्मृति मंधाना ने शेयर किया पोस्ट
इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्मृति मंधाना ने लिखा, मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने पर्सनल रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है. मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग किसी ऐसी चीज के बारे में बेबुनियाद अफवाहों पर इतनी आसानी से रिएक्ट करते हैं, जो मेरे लिए सबसे पवित्र रही है. यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है और मैं अपने विश्वासों पर कायम रहकर इसे अच्छे से झेलूंगीं. मैं सच में उम्मीद करती हूं कि हम एक समाज के तौर पर किसी को बिना वेरिफाई की गई गॉसिप के आधार पर जज करने से पहले रुकना सीखें, जिसके सोर्स कभी पता नहीं चलते. हमारे शब्द हमें ऐसे जख्म दे सकते हैं, जिन्हें हम कभी समझ नहीं पाएंगे. जब हम इन चीजों के बारे में सोचते हैं, तो दुनिया में कई लोग इसके गंभीर नतीजों का सामना कर रहे होते हैं. मेरी टीम झूठा और बदनाम करने वाला कंटेंट फैलाने वालों के खिलाफ सख्त लीगल एक्शन लेगी. इस मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहने वाले सभी लोगों का शुक्रिया.
2019 से हुई थी स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की मुलाकात
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल लंबे समय से रिश्ते में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2019 से कपल एक-दूसरे को डेट कर रहा है. वहीं दोनों की शादी के कयास भी लंबे समय से चल रहे थे, लेकिन शायद मंधाना ने अपने प्रोफेशनल करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद शादी के बारे में कपल ने फैंस को गुड न्यूज दी थी.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहला विश्व कप खिताब जीता था. विश्व कप में मंधाना का भी अहम योगदान रहा था. विश्व विजेता बनने के बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया था.
हल्दी से लेकर संगीत सेरेमनी की वीडियो-तस्वीरें हुई थीं वायरल
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की रस्में 21 नवंबर से शुरू हो चुकी थीं. वहीं सोशल मीडिया पर हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुईं. इसमें स्मृति मंधाना को खूब डांस करते हुए देखी गईं. देसी गर्ल से लेकर तेनू लेके मैं जावंगा गाने पर वह डांस करते हुए दिख रही हैं. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम भी अपनी दोस्त के लिए परफॉर्मेंस देते हुए नजर आए थे.