सिनेमाघर के बाद ओटीटी पर हुआ सिंघम अगेन का बुरा हाल, अमेजन प्राइम वीडियो से अचानक से गायब हुई फिल्म

सिंघम अगेन में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. सिनेमाघरों के बाद सिंघम अगेन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑन रेंट रिलीज हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेजन प्राइम वीडियो से अचनाक से गायब हुई सिंघम अगेन
नई दिल्ली:

सिंघम अगेन 2024 की सबसे चर्चा फिल्मों में से एक रही. लेकिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल देखने को मिला. सिंघम अगेन में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. सिनेमाघरों के बाद सिंघम अगेन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑन रेंट रिलीज हुई थी और यह फिल्म 29 दिसंबर के फ्री-टू-स्ट्रीम होने वाली थी. लेकिन अब सिंघम अगेन को अमेजन प्राइम वीडियो से हटा दिया गया है.

प्लेटफॉर्म पर सर्च करने पर यह लिखा आ रहा है कि सिंघम अगेन फिलहाल उपलब्ध नहीं है. हालांकि इसके अचानक गायब होने के पीछे का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है, और दर्शक अमेज़न प्राइम वीडियो से आधिकारिक स्पष्टीकरण का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. सिंघम अगेन की कहानी की बात करें तो इसमें मॉर्डन रामायण दिखाई गई है. कैसे अर्जुन कपूर करीना कपूर को किडनैप कर लेते हैं. उसके बाद अजय देवगन अपनी पूरी टीम लेकर करीना को छुड़ाने के लिए जाते हैं. फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है.

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. 1 नवंबर को रिलीज हुई सिंघम अगेन का क्लैश कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से हुआ था. भूल भुलैया 3 सिंघम अगेन से आगे निकल गई. जिसके चलते यह बड़े बजट की फिल्म फ्लॉप साबित हुई है. 
 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Firing News: MLA के Office पर चली गोलियां, पूर्व विधायक Pranav Singh Champion गिरफ्तार