Singham Again Box Office Collection Day 1: नौ स्टार्स की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, जानें सिंघम अगेन की ओपनिंग

Singham Again Box Office Collection Day 1: अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और सलमान खान की फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Singham Again Box Office Collection Day 1: जानें सिंघम अगेन की ओपनिंग
नई दिल्ली:

Singham Again Box Office Collection Day 1: अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और सलमान खान की फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इन सभी सितारों के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन का बजट भी अच्छा-खासा है. यह फिल्म कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस बीच सिंघम अगेन के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. नौ स्टार की इस फिल्म ने अपने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई कर ली है. 

वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार अजय देवगन की सिंघम अगेन ने अपने पहले दिन करीब 28-30 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. आपको बता दें कि सिंघम अगेन में सलमान खान ने कैमियो रोल किया है, जिसमें वह चुलबुल पांडे के रोल में दिखे हैं. रिलीज से पहले रोहित शेट्टी की इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने अच्छी-खासी कैंची भी चलाई थी. सेंसर बोर्ड ने भगवान राम, सीता और भगवान हनुमान से रिलेटेड डायलॉग्स हटाने को कहा है. अर्जुन कपूर के किरदार जुबैर ने खुद की तुलना राक्षस राजा रावण से करने वाले एक डायलॉग को भी सेंसर कर दिया गया है. मेकर्स ने बदलावों पर सहमति जताई और सोमवार को फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिल गया.

रोहित शेट्टी की टीम को 16 सेकंड का वह सीन्स पूरी तरह हटाने के लिए कहा गया था, जिसमें रावण सीता को पकड़ता, खींचता और धकेलता हुआ दिखाई दे रहा था, ताकि सीन्स में और अधिक ड्रामा लाया जा सके. एक सीन में ज़ुबैर का डायलॉग है- तेरी कहानी का रावण मैं हूं, तेरे चाहने को भेज. इसे बदलने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही झंडे के रंग को भी बदलने के लिए कहा गया है. इस तरह से कई सीन्स को बदलने के लिए कहा गया है. अब फिल्म सारे सीन्स को बदलने के साथ रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Elections: झारखंड की सियासत, 25 उम्मीदवारों में से किसकों मिलेगा विरासत का फायदा?