विदेशी सिंगर पर चढ़ा रणबीर-आलिया का 'केसरिया' रंग, ब्रह्मास्त्र के गाने को गया इतने शानदार अंदाज में आप भी बजाने लगेंगे तालियां

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला गाना केसरिया रिलीज होने के बाद से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केसरिया गाना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला गाना केसरिया रिलीज होने के बाद से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसको संगीत प्रेमी काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने की दीवानी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब विदेशी सिंगर भी इस गाने को जमकर पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि डच सिंगर एम्मा हिस्टर्स न केसरिया को अपनी खूबसूरत आवाज में गया है. एम्मा हिस्टर्स उन विदेशी सिंगर में से एक हैं जो अक्सर इंडियन गानें गाती रहती हैं. 

एम्मा हिस्टर्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया गाने अपनी शानदार अंदाज में गाती दिखाई दे रही हैं. एम्मा हिस्टर्स में यह गाना सुन आपका भी दिल झूम उठेगा. उनकी आवाज में केसरिया गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस सहित एम्मा हिस्टर्स के फैंस भी गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
गुस्से में पत्नी ने चबा लिया पति का कान! Kanpur का ये मामला देख हैरान रह जाएंगे | UP News