न कैटरीना न ही करीना, रश्मिका मंदाना के बाद सलमान खान की सिकंदर में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, अजय देवगन संग दे चुकी है ब्लॉकबस्टर

सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म की जोर-शोर से शूटिंग कर रहे हैं. सलमान खान की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना ने नजर आएंगी, लेकिन अब सिकंदर को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर में हुई एक और एक्ट्रेस की एंट्री
नई दिल्ली:

सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म की जोर-शोर से शूटिंग कर रहे हैं. सलमान खान की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना ने नजर आएंगी, लेकिन अब सिकंदर को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना के बाद एक और साउथ की एक्ट्रेस की भाईजान की फिल्म में एंट्री हुई है. यह एक्ट्रेस अजय देवगन के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुकी है. इस एक्ट्रेस का नाम काजल अग्रवाल है. 

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ काजल अग्रवाल भी दिखेंगी. बताया जा रहा है कि सिंघम एक्ट्रेस ने भाईजान संग फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि 18 जून को साजिद नाडियाडवाला की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसका डायरेक्शन ए.आर. मुरुगाडोस द्वारा किया जा रहा है. ए.आर. मुरुगाडोस आमिर खान की फिल्म गजनी का निर्देशन कर चुके हैं.

फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई, जहां सलमान खान एक रोमांचक मिड एयर एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे हैं. बीते दिनों सुपरस्टार ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर शूट के पहले दिन की BTS तस्वीर शेयर कर नई जर्नी की शुरुआत की अनाउंसमेंट की. टीम ने यह फिल्म कन्फर्म किया है कि यह एक्शन पैक्ड फिल्म ईद 2025 के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी. सिकंदर अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Child Trafficking: बच्चे क्यों बनते हैं मज़दूर? बाल श्रम के 'अर्थशास्त्र' को समझिए | Bhuwan Ribhu