IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में आएगा सिकंदर का ट्रेलर, सलमान खान के साथ दिखेंगे शाहरुख खान

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. भाईजान की यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान IPL 2025 के उद्घाटन समारोह में 'सिकंदर' का ट्रेलर लॉन्च करेंगे
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. भाईजान की यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. अब तक 'सिकंदर' से जुड़े कई गाने और सलमान खान के लुक वायरल हो चुके हैं, लेकिन ट्रेलर कब रिलीज होगा इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है.लेकिन अब इस सस्पेंस से पर्दे उठ गया है.खबर है कि सुपरस्टार सलमान खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के उद्घाटन समारोह में लॉन्च करने वाले हैं. 

यह भव्य आयोजन 22 मार्च 2025 को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने जा रहा है, जहां बॉलीवुड और क्रिकेट का शानदार संगम देखने को मिलेगा. इस इवेंट में शाहरुख खान सहित कई बड़े सितारों के मौजूद रहने की भी खबर है, जिससे उत्साह और भी बढ़ गया है.  

Advertisement

'सिकंदर' एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसका निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह फिल्म ईद 2025 के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान आईपीएल के इस बड़े मंच का इस्तेमाल 'सिकंदर' के ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए करेंगे, जो लाखों दर्शकों तक पहुंचने का शानदार मौका होगा. ट्रेलर लॉन्च के तुरंत बाद फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू होने की संभावना है, जिससे फैंस में अभी से उत्सुकता बढ़ गई है.

Featured Video Of The Day
ATAGS: भारत की स्वदेशी तोप जो बिना LoC पार किए दुश्मन को धूल चटाएगी! | Gamechanger for Indian Army