Sikandar के लिए सबसे मंहगे पड़े सलमान खान, ले डाली इतनी मोटी फीस, एक एक्टर को करना पड़ा 30 लाख में काम

हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया कि सलमान ने इस फिल्म के लिए बड़ी रकम ली है. आइए जानते हैं कि सलमान और बाकी सितारों ने फिल्म सिंकदर के लिए कितने रुपये फीस चार्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sikandar star cast fees: जानें सिकंदर की स्टार कास्ट की फीस
नई दिल्ली:

कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज होने वाली है. फैंस इस फिल्म का बड़े उत्साह से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में 59 साल के सलमान खान ऑनस्क्रीन रोमांस करते दिखेंगे, जिसकी वजह से लोग सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया कि सलमान ने इस फिल्म के लिए बड़ी रकम ली है. आइए जानते हैं कि सलमान और बाकी सितारों ने फिल्म सिंकदर के लिए कितने रुपये फीस चार्ज की है. 

फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार में नजर आएंगी. खबर है कि वो सलमान के साथ रोमांस करती दिखेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मिका को इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये मिले हैं, जो सलमान की फीस के मुकाबले बहुत कम है.

बाहुबली और बाहुबली 2 में कटप्पा का शानदार रोल निभाने वाले सत्यराज इस फिल्म में विलेन के किरदार में दिखेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें इस फिल्म के लिए 50 लाख रुपये दिए गए हैं.

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह भी सिकंदर का हिस्सा हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें इस फिल्म के लिए 30 लाख रुपये मिले हैं.

Advertisement

सलमान खान इस फिल्म के मुख्य हीरो हैं और उन्होंने इसके लिए मोटी फीस चार्ज की है. खबरों के अनुसार, सलमान को सिकंदर के लिए 120 करोड़ रुपये मिले हैं.

Advertisement

गोलमाल, ढोल और 3 इडियट्स जैसी शानदार फिल्मों के लिए मशहूर शर्मन जोशी भी इस फिल्म में नजर आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें 75 लाख रुपये दिए गए हैं.

Advertisement

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी सिकंदर का हिस्सा हैं. खबर है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये लिए हैं, जो रश्मिका और सलमान से कम, लेकिन बाकी सितारों से ज्यादा है.

प्रतीक बब्बर इन दिनों अपने पिता राज बब्बर के साथ मनमुटाव की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें इस फिल्म के लिए 60 लाख रुपये मिले हैं.
 

Featured Video Of The Day
Top 10 Sports News: Gujarat Titans का धमाल, MI को 36 रनों से रौंदा, Sai Sudarshan का शानदार अर्धशतक