सिकंदर के पोस्टर की पहली झलक आई सामने, सलमान खान के ब्रेसलेट ने खींचा फैंस का ध्यान

Sikandar first poster Glimpse: सलमान खान ने अपनी नई फिल्म सिकंदर का शूटिंग शुरू कर दी है. जब से भाईजान ने अपनी इस फिल्म की घोषणा की है, तब से फैंस फिल्म सिकंदर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर के पोस्टर की पहली झलक आई सामने
नई दिल्ली:

Sikandar first poster Glimpse: सलमान खान ने अपनी नई फिल्म सिकंदर का शूटिंग शुरू कर दी है. जब से भाईजान ने अपनी इस फिल्म की घोषणा की है, तब से फैंस फिल्म सिकंदर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अब इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर सामने आया है, जिसे देखने के बाद सलमान खान के फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो सकती है. सिकंदर के पोस्टर में भाईजान का खास ब्रेसलेट नजर आ रहा है,  जिसे खूब पसंद कर रहे हैं. सिकंदर के पोस्टर को साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.  

पोस्टर में एक मोबाइल फोन में सिकंदर नाम लिखा दिखाई दे रहा है. जिसके साथ ही सलमान खान का ब्रेसलेट भी दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर भाईजान की इस फिल्म का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान खान के फैंस सिकंदर के पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि 18 जून को साजिद नाडियाडवाला की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसका डायरेक्शन ए.आर. मुरुगडोस द्वारा किया जा रहा है. ए.आर. मुरुगडोस आमिर खान की फिल्म गजनी का निर्देशन कर चुके हैं. 

Advertisement

फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई, जहां सलमान खान एक रोमांचक मिड एयर एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे हैं. बीते दिनों सुपरस्टार ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर शूट के पहले दिन की BTS तस्वीर शेयर कर नई जर्नी की शुरुआत की अनाउंसमेंट की. टीम ने यह फिल्म कन्फर्म किया है कि यह एक्शन पैक्ड फिल्म ईद 2025 के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी. सिकंदर अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fact Check: Anurag Thakur Bike Ride Viral Video का पूरा सच इस वीडियो में देखिए । Supriya Shrinate