सिकंदर की राह बॉक्स ऑफिस पर नहीं होगी आसान, सलमान खान के सामने हैं ये 10 चैलेंज

Sikandar Box Office: सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. सिकंदर से फैंस को काफी उम्मीदें हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर की राह बॉक्स ऑफिस नहीं होगी आसान, ये हैं 10 चैलेंज
नई दिल्ली:

सलमान खान ईद पर अपने फैंस को ईदी देने वाले हैं. उनकी फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. सिकंदर का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है जिसके बाद से बवाल कट गया है. फैंस सिकंदर के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान को ईद पर छाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि उनके सामने रिकॉर्ड बनाना थोड़ा मुश्किल है. उन्हें कई फिल्मों को पछाड़ना होगा. आइए आपको बताते हैं कि सलमान खान की सिकंदर के लिए कौन-सी फिल्म के रिकॉर्ड मुश्किल खड़ी करेंगे.

बॉक्स ऑफिस पर इनका करना पड़ेगा सामना

सलमान खान की सिकंदर को ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड बनाना है तो उन्हें ये 10 चैलेंज का सामना करना पड़ेगा. जिसमें पहले नंबर पर शाहरुख खान की जवान है. जवान ने पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया था. अगर सिकंदर को नंबर 1 पर जगह बनानी है तो उन्हें जवान का रिकॉर्ड तोड़ना होगा.

पठान, स्त्री 2, एनिमल भी पड़ेगी भारी

दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पठान है. जिसने 57 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे नंबर पर स्त्री 2 64.80 करोड़, चौथे नंबर पर एनिमल 63.80 करोड़, पांचवें नंबर पर सलमान की अपनी फिल्म टाइगर 3 44.50 करोड़ और छठे नंबर पर अजय देवगन की सिंघम अगेन 43.70 करोड़ के साथ है.

Advertisement

उसके बाद सातवें नंबर पर गदर 2 40.10 करोड़ के साथ, आठवें नंबर पर आदिपुरुष 37.25 करोड़, नौवें नंबर ब्रह्मास्त्र 37 करोड़, दसवें नंबर पर भूल भुलैया 3 36.60 करोड़ और ग्यारहवें नंबर पर छावा 33.10 करोड़ के साथ है. अगर सलमान खान को ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड बनाना है तो इन सभी फिल्मों से ज्यादा कमाई करनी पड़ेगी. सिकंदर की बात करें तो सलमान खान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं.  इस फिल्म को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
France के राष्ट्रपति Macron की 'परमाणु' वाली धमकी, कहा- America के बिना भी Ukraine की करेंगे रक्षा