- दिल मद्रासी एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन और निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस पहली बार साथ काम कर रहे हैं.
- फिल्म की शूटिंग सिनेमैटोग्राफर सुदीप एलेमोन ने की है और म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया गया है.
- दिल मद्रासी में रुक्मिणी वसंथ, विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, शबीर और विक्रांत जैसे प्रमुख कलाकार भी नजर आएंगे.
दिल मद्रासी साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है, जो अपनी घोषणा के बाद से ही जबरदस्त चर्चा में है. हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर में पहली बार सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन और हिट फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदॉस साथ आ रहे हैं. अमरन की सफलता के बाद शिवकार्तिकेयन अब मुरुगदॉस के साथ जुड़ रहे हैं, जो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. पोस्टर और टीजर के रिलीज के साथ ही फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है.
फिल्म में जबरदस्त एक्शन, दमदार कहानी और बड़े-बड़े सीन देखने को मिलेंगे. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज़ का समय पास आ रहा है, मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बताया है कि अब काउंटडाउन शुरू हो गया है. दिल मधरासी अब से ठीक 50 दिन बाद सिनेमाघरों में आएगी और फैंस इसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हाल ही में सामने आए दिल मधरासी के टाइटल टीज़र ने ही फैंस को जबरदस्त जोश से भर दिया है. इससे उन्हें फिल्म के बड़े लेवल के मज़ेदार नज़ारे की झलक मिल गई है. शिवकार्तिकेयन इस बार एक दमदार और एक्शन भरे अंदाज़ में दिखेंगे, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
फिल्म की शूटिंग की ज़िम्मेदारी सिनेमैटोग्राफर सुदीप एलेमोन के हाथ में है, वहीं इसका ज़बरदस्त म्यूज़िक बनाएंगे अनिरुद्ध रविचंदर, जो 'व्हाय दिस कोलावरी दी', 'बीस्ट', 'विक्रम', 'जवान', 'लियो' जैसे हिट गानों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं मशहूर ए.आर. मुरुगदॉस, जो 'गजनी' और 'हॉलीडे' जैसी हिट फिल्मों में एक्शन और सामाजिक मुद्दों का बेहतरीन मेल दिखा चुके हैं. दिल मद्रासी एक शानदार एंटरटेनर बनने जा रही है.
ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बन रही ‘दिल मद्रासी' को श्री लक्ष्मी मूवीज़ प्रोड्यूस कर रही है. फिल्म में रुक्मिणी वसंथ के साथ दमदार एक्टर्स विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, शबीर और विक्रांत नजर आएंगे. एडिटिंग की जिम्मेदारी श्रीकर प्रसाद ने संभाली है, जबकि एक्शन सीन को केविन और धिलीप मास्टर्स ने कोरियोग्राफ किया है. दिल मधरासी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.