दिल मद्रासी एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन और निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस पहली बार साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग सिनेमैटोग्राफर सुदीप एलेमोन ने की है और म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया गया है. दिल मद्रासी में रुक्मिणी वसंथ, विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, शबीर और विक्रांत जैसे प्रमुख कलाकार भी नजर आएंगे.