Sikandar Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की आंधी, सिकंदर ने तीन दिन में कमा डाले इतने करोड़

Sikandar Box Office Collection Day 3: सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म से भाईजान और उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sikandar Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की आंधी
नई दिल्ली:

Sikandar Box Office Collection Day 3: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म से भाईजान और उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं. सिकंदर ईद से एक दिन पहले रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. लेकिन जैसी उम्मीद की जा रही थी सलमान खान की सिकंदर उम्मीद पर उतनी खरी नहीं उतरी है. इस फिल्म के तीसरे दिन के ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है.जो सलमान खान और उनके फैंस को निराश कर सकती है.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार सिकंदर ने अपने तीसरे दिन यानी मंगलवार को भारत के अंदर कुल 16.45 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं, जिसके बदलने की संभावना है. वहीं बात करें सिकंदर के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन सलमान खान की इस फिल्म ने 29 करोड़ रुपये कमाए हैं.

तीसरे दिन की कमाई को जोड़ लिया जाए तो सिकंदर ने अब तक तीन दिन के अंदर 75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. आपको बता दें कि फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इसे उत्तर और दक्षिण भारत दोनों में बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है. गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज से पहले ही पायरेसी का शिकार हो गई थी. हालांकि इस पर तुरंत ही कार्रवाई हुई और अब इस फिल्म के सभी गैरकानूनी लिंक्स को इंटरनेट से हटा लिया गया है. पिछले कुछ समय में इस तरह की घटनाएं कई बार सुनने को मिली हैं. 

 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Act 2025 पर Supreme Court का बड़ा फैसला | Muslim नेताओं के बड़े बयान | Breaking News