छह साल, चार फ्लॉप, जानें शेरशाह से योद्धा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. उनकी यह फिल्म पिछले दो सालों से रिलीज का इंतजार कर रही थी. योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छह सालों में इन छह फिल्मों में काम कर चुके हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. उनकी यह फिल्म पिछले दो सालों से रिलीज का इंतजार कर रही थी. योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. सिद्धार्थ मल्होत्रा को योद्धा फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि वह काफी वक्त से एक हिट की तलाश में हैं. पिछले 6 सालों में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाएंगे. हालांकि उनकी फिल्म शेरशाह की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी, लेकिन यह फिल्म सीधा ओटीटी पर रिलीज हुई थी. 

ऐसे में आज हम आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा की उन पांच फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुईं और उनका बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा है. 

थैंक गॉड
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में थीं. थैंक गॉड का बजट अच्छा खासा था. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी. 

Advertisement

मरजावां
सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ पहली बार रितेश देशमुख नजर आए थे. फिल्म मरजावां का बजट करीब 70 करोड़ रुपये था. लेकिन यह फिल्म सिर्फ 47 करोड़ रुपये ही कमा सकी. 

Advertisement

जबरिया जोड़ी
साल 2019 में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म जबरिया जोड़ी लेकर आए. इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का था. कम बजट होने के बावजूद जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ में सिमट गई. 

Advertisement

अय्यारी
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 2018 में मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म अय्यारी में काम किया. इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का था. लेकिन अय्यारी बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी. 

Advertisement

शेरशाह
बीते कुछ सालों में सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह ऐसी फिल्म है जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई.

मिशन मजनू
सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. 

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS