जैसलमेर के इस शाही पैलेस में शादी करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, तैयारी का पहला वीडियो आया सामने

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द अभिनेत्री कियारा आडवाणी से शादी करने वाली हैं. इन दोनों की शादी लंबे समय से चर्चा में हैं. हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, दोनों ही अपनी शादी के बारे में मीडिया से बात करते हुए बचते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जैसलमेर के इस शाही पैलेस में शादी करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द अभिनेत्री कियारा आडवाणी से शादी करने वाली हैं. इन दोनों की शादी लंबे समय से चर्चा में हैं. हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, दोनों ही अपनी शादी के बारे में मीडिया से बात करते हुए बचते रहते हैं. लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधेंगे. अब कपल की शादी से पहले सूर्यगढ़ पैलेस की पहली तस्वीर और वीडियो सामने आया है. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूर्यगढ़ पैलेस का वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. वीडियो में नजर आ रहा यह पैलेस देखने में बेहाद शाही है. फोटोग्राफर ने वीडियो के जरिए बताया है कि सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सूर्यगढ़ पैलेस अपनी शाही मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है. यह राजस्थान के खूबसूरत होटलों और पैलेस में से एक है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे. बताया जा रहा है कि 5 फरवरी को कपल की संगीत सेरेमनी होगी और 6 को फेरे के बाद 7 को रिसेप्शन होगा. सिद्धार्थ और कियारा की शादी का जश्न 3 दिनों तक चलेगा.सेलिब्रेशन के दौरान मेहमानों को राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. कहा जा रहा है कि शादी में कठपुतली और मांगनियार कलाकारों को परफॉरमेंस के लिए बुलाया जा रहा है. वहीं खाने की बात की जाए तो शादी में कॉन्टिनेंटल और इंडियन कुजिन के साथ-साथ बाजरे की रोटी, बाजरे का सोया जैसे राजस्थानी डिशेज शामिल होंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास