नहीं रहे श्याम बेनेगल, फिल्मी सितारों ने दिग्गज डायरेक्टर को किया याद

हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. वह बॉलीवुड के बड़े और मशहूर फिल्मकारों में से एक थे. श्याम बेनेगल की फिल्मों से कई कलाकारों को अलग पहचान मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shyam Benegal Dies: नहीं रहे श्याम बेनेगल
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. वह बॉलीवुड के बड़े और मशहूर फिल्मकारों में से एक थे. श्याम बेनेगल की फिल्मों से कई कलाकारों को अलग पहचान मिली थी. वह पर्दे पर अलग तरह की फिल्में दिखाने के लिए जाने जाते थे. श्याम बेनेगल का जन्म हैदराबाद में साल 1934 में हुआ था. घर में फिल्मी माहौल होने के कारण श्याम बेनेगल की शुरुआत से फिल्मों की रुचि रही थी. उनके निधन से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. फिल्मी सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए उनकी निधन पर दुख प्रकट कर रहे हैं. 

यहां देखें सितारों के रिएक्शन-


फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया है. 14 दिसंबर को ही उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था.वो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सोमवार शाम करीब 7 बजे उन्होंने आखिरी सांसें लीं. अंकुर, निशांत, मंथन  'जुबैदा', 'वेलकम टू सज्जनपुर' और भूमिका जैसी फिल्मों के लिये चर्चित बेनेगल पेरेलल सिनेमा के अग्रणी निर्देशकों में शुमार किये जाते हैं. श्याम को 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था.

श्याम बेनेगल की फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को बेहतरीन कलाकार दिए. इनमें नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी, अनंत नाग, शबाना आजमी, स्मिता पाटिल और सिनेमेटोग्राफर गोविंद निहलानी प्रमुख हैं. जवाहरलाल नेहरू और सत्यजीत रे पर डॉक्युमेंट्री बनाने के अलावा उन्होंने दूरदर्शन के लिए धारावाहिक 'यात्रा', 'कथा सागर' और 'भारत एक खोज' का भी निर्देशन किया.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: टीम मोदी की रणनीति...5 प्वाइंट से मिलेगी जीत? | Bihar News | PM Modi