स्कूल में टाइगर श्रॉफ को था जिससे प्यार, आज वो है सिल्वर स्क्रीन की सुपरस्टार, इनकी सादगी से हर किसी को प्यार

बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर में सफेद शर्ट पहने मुस्कुराती हुई बच्ची दरअसल आज की सुपरस्टार बन चुकी है. स्कूल के दिनों में टाइगर श्रॉफ का क्रश रही ये बच्ची अब लाखों दिलों की धड़कन है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जिसे स्कूल में चाहते थे टाइगर श्रॉफ, आज वो बन गई हैं सुपरस्टार
नई दिल्ली:

एक पुरानी तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही है. तस्वीर में एक नन्ही सी बच्ची सफेद रंग की शर्ट पहने हाथ में प्यारा सा टेडी लिए हुए बैठी नजर आ रही है. उसके माथे पर थोड़े-से बाल बिखरे हुए हैं और चेहरे पर ऐसी मासूम सी स्माइल है, जो लोगों का दिल छू रही है. इसकी तस्वीर को देखकर आप यकीनन इन्हें पहचानने की कोशिश कर रहे होंगे और मन में ढेरों सवाल भी उठ रहे होंगे कि क्या ये कोई चाइल्ड आर्टिस्ट थी? कोई पुरानी हिरोइन की बेटी? या कोई नया चेहरा? लेकिन सच जानकर आप चौंक जाएंगे. हिंट के लिए आपको बता दें कि ये बॉलीवुड की वो खूबसूरत अदाकारा है जो जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की क्लासमेट हुआ करती थीं और जिन्होंने पहली ही नजर में टाइगर को दिल दे दिया था.

ये भी पढ़ें: 50 करोड़ की सैयारा 500 करोड़ के पार, अहान पांडे और अनीत पड्डा ने रच दिया नया इतिहास

Advertisement

 कौन है ये शरारती मुस्कुराहट वाली बच्ची

अगर अब तक आप इस बच्ची को पहचान नहीं पाए हैं तो आपको बता दे कि ये और कोई नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर हैं. आज की सबसे खूबसूरत, चहेती और नैचुरल एक्ट्रेसेज़ में से एक. श्रद्धा, शक्ति कपूर की बेटी जरूर हैं, लेकिन उन्होंने स्टारडम अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर हासिल किया है.

Advertisement

टाइगर श्रॉफ पर स्कूल में ही हार बैठी थीं दिल

बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी मानी जाने वाली श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री आपने बड़े पर्दे पर तो देखी ही होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी दोस्ती फिल्मों से पहले ही शुरू हो चुकी थी? जी हां, दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और तब ही से एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे.

Advertisement

दोनों का था एक-दूसरे पर सीक्रेट क्रश

एक इंटरव्यू में खुद टाइगर ने ये खुलासा किया था कि उन्हें स्कूल टाइम में श्रद्धा पर क्रश था, लेकिन कभी हिम्मत नहीं हुई बात करने की. वहीं श्रद्धा ने भी माना कि उन्हें भी टाइगर बेहद पसंद थे, लेकिन ये फीलिंग्स दोनों के दिल में ही रह गईं. न कोई प्रपोज़ल, न कोई फिल्मी सीन बस एक प्यारी सी चुपचाप वाली फिलिंग.

Advertisement

बागी' में हुई मुलाकात पूरी

सालों बाद जब फिल्म 'बागी' में दोनों साथ नजर आए, तो फैंस को इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री खूब पसंद आई. ये कहना गलत नहीं होगा कि स्क्रीन पर जो कनेक्शन दिखा, उसकी जड़ें कहीं ना कहीं स्कूल के दिनों में ही थीं.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: Jolly Grant Airport पर 2 चिनूक और MI17 Helicopter तैनात, Rescue होगा तेज !