बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी उनकी तरह एक्टिंग में काफी माहिर और टैलेंटेड हैं. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और फैन्स के बीच भी वो बेहद फेमस हैं. श्रद्धा को उनकी खूबसूरती और सादगी के लिए पसंद किया जाता है. श्रद्धा कपूर भी फैन्स के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती नजर आती है. हालही में उन्होंने फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन फोटो में उनके लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कलर की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है.
मस्ती में साइकिल चला रहे थे अक्षय कुमार, बिगड़ा बैलेंस और गिरे धड़ाम से- देखें वीडियो
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. ये फोटोशूट उन्होंने अपने घर की छत पर करवाया है. फोटो में उनका लुक बेहद शानदार लग रहा है. फैन्स को श्रद्धा का ये सादगी भरा अंदाज काफी पसंद आ रहा है. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'आप एक चमकते सितारे हैं', तो दूसरे ने लिखा है 'आप दुनिया में सबसे सुंदर महिला है'. इसी के साथ उनकी इन फोटो पर अब तक 2.8 मिलियन लाइक आ चुके हैं.
बात करें वर्क फ्रंट की तो श्रद्धा कपूर ने साल 2013 में आशिकी 2 से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर उनके साथ लीड रोल में नजर आए थे. इसके बाद श्रद्धा ने बॉलीवुड में एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी. इसी के साथ वो जल्द ही फिल्म 'लव रंजन' में रणबीर कपूर के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी.