शिल्पा शेट्टी के बगीचे में लद गए अमरूद, खुशी से उछल पड़ीं एक्ट्रेस- देखें Video

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शिल्पा शेट्टी के वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के क्या कहने. फिल्में हो या टेलीविजन शो या फिर सोशल मीडियो हर जगह एक्ट्रेस छाई रहती हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कभी योगा करते हुए तो कभी स्टाइलिश अंदाज में फोटोशूट कराते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो को पोस्ट करती हैं. शिल्पा ने फिर से अपने एक वीडियो को पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने बगीचे में नजर आ रही हैं और पेड़ पर लदे हुए अमरूद को दिखा रही हैं. शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने बगीचे में है और खूब सारे अमरूद उगने की खुशी में झूम रही हैं. वीडियो में एक शख्स भी नजर आ रहा जो पेड़ से एक्ट्रेस को अमरूद तोड़कर देता दिख रहा है. एक्ट्रेस के इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और फैन्स इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में वो 'हंगामा 2' में देखी गई थीं. उन्होंने कई सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और शर्ले सेतिया के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी.

Advertisement

यह भी देखें: Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत 

Featured Video Of The Day
Fight in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो बना जंग का मैदान, 'कम ऑन आजा लड़ते हैं' कहकर चिल्लाने लगा युवक