‘आराधना’ के ‘मेरे सपनों की रानी गाने’ में शर्मिला टैगोर के हाथ में थी कौन सी किताब, बताया तो कहलाएंगे उस्ताद

आराधना फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग है मेरे सपनों की रानी, बेहद रोमांटिक, जिसमें राजेश खन्ना शर्मिला टैगोर से मुखातिब होते हैं, लेकिन गाने के जरिये और एक्ट्रेस एक किताब से अपना चेहरा छिपाती हैं. जानते हैं इस किताब का नाम.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शर्मिला टैगोर के हाथ में थी कौन सी किताब?
नई दिल्ली:

‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू' गाना तो आपने कई बार सुना ही होगा. बेशक वह दिन चाहे चित्रहार के रहे हों या फिर केबल टीवी. आराधना फिल्म के इस गाने में राजेश खन्ना अपने दोस्त सुजित कुमार के साथ गाड़ी में गाना गाते नजर आते हैं, जबकि टॉय ट्रेन में बैठी शर्मिला टैगोर एक किताब पढ़ रही होती हैं और राजेश खन्ना के गाने से इम्प्रेस करने की कोशिश का भरपूर लुत्फ भी लेती हैं. यह फिल्म का यादगार सॉन्ग है और बेहद रोमांटिक भी. बेशक राजेश खन्ना इस गाने में शर्मिला टैगोर को इम्प्रेस करने में सफल भी रहते हैं. लेकिन अक्सर दर्शकों का ध्यान उस किताब की ओर जाता है, जिसे शर्मिला टैगोर पढ़ने की नाकाम कोशिश करती नजर आती हैं.   

शर्मिला टैगोर की हाथों की इस किताब हमेशा कौतूहल का विषय रही है. बेशक कई लोग इसका नाम यूट्यूब के दौर में अच्छे से जान भी गए होंगे. फिर भी हम बता देते हैं कि शर्मिला टैगोर के हाथ में जो किताब है, वह एलिस्टेर मैक्लीन की ‘व्हेन ऐट बेल्स टॉल' है. यह किताब एलिस्टेर मैक्लीन की लोकप्रिय किताबों में से है और शर्मिला टैगोर इसी किताब के जरिये राजेश खन्ना को अवॉयड करती भी नजर आती हैं.  

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Tej Pratap Yadav ने क्या 'खिचड़ी' पकाई? | NDTV India