शनाया कपूर ने Vanity Room से शेयर किया वीडियो, यूं तैयार होती नजर आईं एक्ट्रेस...देखें Video

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने वैनिटी वेन में हैं और तैयार हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाली हैं. करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले जल्द ही शनाया कपूर को लॉन्च करने वाले हैं. इसी के साथ शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) इन दिनों अपने लेटेस्ट फोटोशूट और शानदार वीडियो फैन्स के साथ साझा कर रही हैं. हालही में उन्होंने अपना एक वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है, जो उनके Vanity Room का है. शनाया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वैनिटी वेन से शेयर किया वीडियो

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) Vanity Room में हैं और वहा से उन्होंने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शनाया को तैयार होते देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ शनाया ने कैप्शन में लिखा है 'If only we could get ready this fast'. फैन्स उनके इस वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं उनके इस वीडियो पर कुछ ही समय में 19 हजार लाइक और 130 कमेंट आ चुके हैं.

Advertisement

शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Debut Film) को करण जौहर बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. इस बात का ऐलान करण जौहर ने खुद किया था. इसके अलावा शनाया जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं. इस तरह सबकी नजर शनाया कपूर की डेब्यी फिल्म पर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: क्या भारत अब सस्ते iPhone का नया ठिकाना बनेगा? | Donald Trump