जब एक कुर्ते के लिए शाहिद कपूर को कटवाने पड़ गए थे अपने बड़े बाल, कबीर सिंह का लुक देख लड़कियां भी हो गई थीं हैरान

शाहिद कपूर अपनी चॉकलेटी इमेज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने करियर के शुरुआत में ऐसे ही रोल कई फिल्मों में किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब एक कुर्ते के लिए शाहिद कपूर को कटवाने पड़ गए थे अपने बड़े बाल
नई दिल्ली:

कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर हर जगह छा गए हैं. कबीर सिंह के बाद से उनकी इमेज पूरी तरह से बदल गई है. जहां पहले उनकी चॉकलेटी एक्टर वाली इमेज थी उसे शाहिद ने पूरी तरह से बदल दिया था. शाहिद की एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें उन्हें एक शर्त की वजह से अपने लंबे बालों को कटवाना पड़ा था. मगर बाल कटवाने के बाद भी वो बहुत क्यूट लग रहे थे.

Shahid Kapoor's Old Ala bleach commercial
byu/Topgun-Patty inBollyBlindsNGossip


वायरल हुआ वीडियो
शाहिद कपूर का वायरल हो रहा वीडियो एक ब्रांड का एड है. जिसमें एक सफेद कुर्ते को साफ कराने के बाद शाहिद को अपने लंबे बालों को कटवाना पड़ा था. उनको छोटे बालों में देखकर हर कोई चौंक गया था मगर काट कटवाने के बाद शाहिद और प्यारे लग रहे थे. शाहिद के पुराने लुक पर तो लड़कियां दीवानी थी हीं मगर जब उन्हें कबीर सिंह के लुक में देखा था तो हर कोई चौंक गया था. बड़ी दाढ़ी, लंबे बाल एकदम उनकी पर्सनालिटी से अलग लुक था. जिसके लिए उन्हें खूब तारीफ भी सुनने को मिली थी.

फैंस को लगे ईशान खट्टर जैसे
शाहिद कपूर के इस पुराने वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ईशान खट्टर की तरह लग रहे हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- क्यूट, मुझे याद है मैं इस एड को बहुत देखा करती थी. एक ने लिखा- ये तो मैं हूं ना का साइड प्लॉट लग रहा है. कुछ लोग शाहिद के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आखिरी बार तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है. शाहिद कपूर जल्द ही  वेब सीरीज फर्जी 2 में नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को Gautam Adani ने बांटा महाप्रसाद