तीन साल में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने कमाया मोटा मुनाफा, 11 करोड़ के घर को बेचा इतने करोड़ में

शाहरुख खान और गौरी खान इन दिनों अपनी बंगले मन्नत की मरम्मत करवा रहे हैं. जिसके चलते किंग खान के पूरे परिवार को रेंट के मकान पर रहना पड़ रहा है. वहीं मन्नत की मरम्मत के बीच गौरी खान के एक फ्लैट बेचने की खबरें आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तीन साल में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने कमाया मोटा मुनाफा
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और गौरी खान इन दिनों अपनी बंगले मन्नत की मरम्मत करवा रहे हैं. जिसके चलते किंग खान के पूरे परिवार को रेंट के मकान पर रहना पड़ रहा है. वहीं मन्नत की मरम्मत के बीच गौरी खान के एक फ्लैट बेचने की खबरें आ रही हैं. गौरी खान ने मुंबई के दादर पश्चिम स्थित कोहिनूर एल्टीसिमो अपार्टमेंट को 11.61 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह लगभग 2000 वर्ग फीट का अपार्टमेंट गौरी ने अगस्त 2022 में 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, जैसा कि Zapkey के एक एक्स पोस्ट में बताया गया है.

 एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर और बॉलीवुड के सुपरस्टार की पत्नी गौरी खान ने इस लेन-देन से 3.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो कि उनके निवेश पर 37% का लाभ दर्शाता है. यह निवेश पर लगभग 13% वार्षिक रिटर्न का संकेत देता है. Zapkey के पोस्ट में लिखा गया, “गौरी खान ने मुंबई के दादर पश्चिम स्थित कोहिनूर एल्टीसिमो प्रोजेक्ट में लगभग 2000 वर्ग फीट के अपार्टमेंट को 11.61 करोड़ रुपये में बेचा है.” पोस्ट में आगे कहा गया, “गौरी ने अगस्त 2022 में इसे 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे उन्होंने 3.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो उनके निवेश पर 37% का लाभ है (लगभग 13% वार्षिक रिटर्न).”

इस समय गौरी खान के रियल एस्टेट लेन-देन की खबरें सुर्खियां बना रही हैं, लेकिन खान परिवार के प्रतिष्ठित घर, मन्नत, में एक बड़े नवीकरण का काम चल रहा है. यह परियोजना लगभग दो साल तक चलेगी और इसमें मुख्य भवन के साथ-साथ दो और फ्लोर जोड़े जाएंगे. इस बड़े काम के लिए खान परिवार ने तय किया है कि वे अपने घर से अस्थायी रूप से बाहर रहेंगे.

Advertisement

शाहरुख खान और उनका परिवार मन्नत के नवीकरण के दौरान कहां रहेंगे? वे मुंबई के खार स्थित पूजा कासा बिल्डिंग में दो लक्ज़री डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स में अस्थायी रूप से रहेंगे. नया घर लगभग 10,500 वर्ग फीट का है, जो उनके विशाल 27,000 वर्ग फीट के बंगले मन्नत से काफी छोटा है. शाहरुख खान और गौरी खान ने 1991 में शादी की थी. उनके तीन बच्चे हैं – आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital Arrest: क्या होता है Call Merging, झांसे में कैसे फंसाते हैं Scammers, इससे कैसे बचें?