'पठान' ही नहीं, ये फिल्म स्टार्स भी करते हैं Rolls Royce की सवारी, बॉलीवुड के इस एक्टर पास तो है सबसे महंगी गाड़ी

कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं और इनमें से कई स्टार्स ऐसे हैं जो कारों से बहुत प्यार करते हैं और उनके गैराज में करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां खड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शाहरुख़ ही नहीं यह फिल्मी सितारे भी करते हैं rolls-royce की सवारी
नई दिल्ली:

एक सुपर लग्जरी कार है जिसे खरीदना और उसका मालिक होना भी अब स्टेटस सिंबल बन गया है. वो और कोई नहीं शाहरुख़ खान की नई सवारी Rolls Royce है. लगातार इस लग्जरी कार की भारत में डिमांड बढ़ती ही जा रही है और इसे खरीदने वालों में सबसे ज्यादा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं.  हाल ही में इस फेहरिस्त में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम शामिल हुआ है.दरअसल जब यह गाड़ी सड़कों पर चलती है, तो लोग उसे पलट पलट कर देखते हैं और जो इस गाड़ी की सवारी करता है उसके टशन की बात ही अलग है. तो आज हम आपको बताते हैं शाहरुख खान के अलावा वो कौन से फिल्म स्टार्स हैं जो इस महंगी गाड़ी की सवारी करते हैं.

शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान के पास Rolls-Royce Phantom Drophead Coupe है, जिसका नंबर प्लेट भी काफी फैंसी है. एसआरके की कार का नंबर प्लेट 555 है.

ऋतिक रोशन 
बॉलीवुड के ग्रीक गार्ड ऋतिक रोशन के पास रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज 2 है, जिसकी कीमत 7 करोड़ बताई जाती है.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा 
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में धमाल मचाने वाली प्रियंका को भी कारों का बहुत शौक है. उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट है, जिसकी कीमत 5.65 करोड़ के आसपास है.

Advertisement

अजय देवगन 
बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन को भी कारों का बहुत शौक हैं. उनके पास 6.95 करोड़ रुपए की रोल्स रॉयस कलिनन है.

Advertisement

संजय दत्त 
बॉलीवुड के बाबा यानी कि संजय दत्त भी अपने लग्जरी शौक के लिए जाने जाते हैं. वो खुद तो रोल्स रॉयस की सवारी करते हैं, लेकिन अपनी वाइफ को 2010 में उन्होंने रोल्स रॉयस घोस्ट खरीद कर दी थी, जिसकी कीमत 8.83 करोड़ है.

Advertisement

बादशाह 
बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह के पास Rolls-Royce Wraith है, जिसकी कीमत 6.4 करोड़ रुपए बताई जाती है.

अक्षय कुमार 
अब बात करते हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की जिनके पास 1,2 या 5 करोड़ की नहीं बल्कि 11 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम VII है.

अल्लू अर्जुन
सिर्फ बॉलीवुड ही Rolls-Royce साउथ एक्टर्स की भी फेवरेट कार है. जिसमें से पुष्पाराज के एक्टर अल्लू अर्जुन के पास अजय देवगन की तरह  Rolls-Royce Cullinan है.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News