शाहरुख खान से लेकर कंगना रनौत तक, फिल्मी सितारों ने यूं बनाई दिवाली, तस्वीरें हुईं वायरल

इस बार की दिवाली बॉलीवुड सितारों के लिए बेहद खास रही. शाहरुख खान से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी तक, कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर कीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉलीवुड सितारों ने धूमधाम से मनाई दिवाली, शेयर किए खास पल
नई दिल्ली:

इस बार की दिवाली बॉलीवुड सितारों के लिए बेहद खास रही. शाहरुख खान से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी तक, कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर कीं और अपने फैंस को खास अंदाज में दिवाली की शुभाकमाएं भी दीं. इस त्योहार को सितारों ने अपने परिवार के साथ खास अंदाज में मनाया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

सिद्धार्थ और कियारा की पहली दिवाली बेटी के साथ  
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी बेटी के जन्म के बाद पहली बार दिवाली मनाई. जुलाई में बेटी का स्वागत करने वाले इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों पीले रंग के कपड़ों में नजर आए. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी दिवाली! प्यार, रोशनी और खुशियां.”

शाहरुख खान का खास अंदाज  
शाहरुख खान ने भी अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की एक झलक फैंस के साथ साझा की. उन्होंने अपनी पत्नी गौरी खान की पूजा करते हुए तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “सभी को दिवाली की शुभकामनाएं! मां लक्ष्मी आपको सुख-समृद्धि दें. सभी के लिए प्यार, रोशनी और शांति की कामना.”

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की रोशनी भरी दिवाली  
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, जो जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं, ने एक साथ दीया जलाते हुए तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, “हैप्पी दिवाली!” इस जोड़े ने अपने प्रशंसकों के साथ इस खास पल को साझा किया.

Advertisement

कार्तिक आर्यन को मिला प्यारा तोहफा  
कार्तिक आर्यन को इस दिवाली उनकी बहन से सबसे खास तोहफा मिला - एक प्यारा सा पपी. कार्तिक ने अपने नए फैमिली मेंबर की एक क्यूट वीडियो शेयर की और लिखा, “हर दिवाली को चाहिए एक छोटा सा आर्यन!! सबसे प्यारा दिवाली गिफ्ट. मिलिए हमारे नए सदस्य चटोरी से. #चटोरीकटोरी हैप्पी दिवाली.”

Advertisement

करण जौहर का बच्चों के साथ उत्सव  
करण जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही के साथ दिवाली की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा, “सभी को दिवाली की शुभकामनाएं! यह साल रोशनी, प्यार और हंसी से भरा हो. हर साल हम मनीष मल्होत्रा के कपड़े पहनकर धर्मा मूवीज में दिवाली पूजा करते हैं.”

Advertisement

कंगना रनौत की दिल्ली वाली दिवाली  
कंगना रनौत ने इस बार दिल्ली में दिवाली मनाई. उन्होंने अपने घर को दीयों और फूलों से सजाया और अपने स्टाफ को मिठाइयां बांटी. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “रोशनी एवं उमंग के महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.”

Advertisement

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लंदन में दिवाली  
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपने बच्चों के साथ लंदन में दिवाली मनाई. अक्षय ने एक पोस्ट में लिखा, “लंदन में दिवाली. मिठाई नहीं मिली तो संतरे को ही लड्डू मानकर विटामिन सी की मिठास बांट रहे हैं. अब मंदिर जाएंगे और असली मिठाई खाएंगे. सभी को दिवाली की शुभकामनाएं, आपका जीवन रोशनी, प्यार और हंसी से भरा हो.” बॉलीवुड सितारों ने अपने-अपने अंदाज में दिवाली की खुशियां फैंस के साथ शेयर कीं और इस त्योहार को और भी यादगार बना दिया.

Featured Video Of The Day
EXIT POLL 2025: जातीय समीकरण में किसने मारी बाजी? | Bihar Elections Result | NDTV India