'पठान' के बाद अब 'जवान' बने शाहरुख खान, नई फिल्म में किंग खान का लुक देख आप भी होंगे हैरान

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान लगातार अपनी नई फिल्में लेकर आ रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अपनी फिल्म पठान और डंकी की घोषणा की थी. अब उन्होंने अपनी एक और फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अभिनेता शाहरुख खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान लगातार अपनी नई फिल्में लेकर आ रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अपनी फिल्म पठान और डंकी की घोषणा की थी. अब उन्होंने अपनी एक और फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है. शाहरुख खान की नई फिल्म का नाम जवान है. इस फिल्म की घोषणा करते हुए उन्होंने अपना फर्स्ट लुक शेयर करके की है. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म जवान से जुड़ा अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसमें किंग खान का काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. 

शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और पोस्ट शेयर करते रहते हैं. शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो प्रोमो शेयर किया है. यह वीडियो फिल्म जवान से जुड़े उनके लुक का है. वीडियो में शाहरुख खान को जख्मी हालत में दिखाई दे रहे हैं. उनका चेहरा पट्टी से लिप्टा हुआ नजर आ रहा है. 

Advertisement

वीडियो में शाहरुख खान ढेर सारे हथियारों से घिरे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उनका लुक देखते ही बन रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने जवान की रिलीज डेट की घोषणा भी की है. शाहरुख खान के वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि फिल्म जवान अगले साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर जवान से जुड़ा शाहरुख खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किंग खान के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर फिल्म के लिए एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान ने बीते दिनों फिल्म पठान और डंकी की घोषणा की थी. जिसको लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagannath Puri Rath Yatra: जानिए क्यों रोए कैमरे पर Dharmendra Pradhan और छलक गए उनके आंसू?