विदेशी मीडिया में गूंजी 'पठान' की दहाड़, फ्रांस के न्यूज चैनल पर हुई फिल्म की चर्चा- देखें VIDEO

लंबे समय बाद एक बार फिर से बॉलीवुड की गूंज दुनियाभर में सुनाई दे रही है. यह सब अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान की वजह से हुआ है. यह फिल्म भारत की नहीं बल्कि विदेशियों का भी सिनेमाघरों में दिल जीत रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विदेशी मीडिया में गूंजी 'पठान' की दहाड़
नई दिल्ली:

लंबे समय बाद एक बार फिर से बॉलीवुड की गूंज दुनियाभर में सुनाई दे रही है. यह सब अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान की वजह से हुआ है. यह फिल्म भारत की नहीं बल्कि विदेशियों का भी सिनेमाघरों में दिल जीत रही है. यही वजह है कि महज तीन दिन में ही फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब शाहरुख खान की इस फिल्म की चर्चा फ्रांसी मीडिया में भी हो रही है. फांस की मीडिया में भारत के अंदर फिल्म पठान को लेकर सिनेप्रेमियों को क्रेज दिखाया गया है. 

शाहरुख खान के फैन क्लब ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फ्रांस के चैनल का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में चैनल किंग खान की फिल्म पठान के भारत में क्रिज दिखाते हुए नजर आ रहा है. साथ ही उस पक्ष को भी दिखाया गया है जब इस फिल्म का कुछ संगठन के बायकॉट किया है. बावजूद इसके फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. इस वीडियो के साथ शाहरुख खान के फैन क्लब ने जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा, 'यह एक फ्रांसीसी समाचार शो Le 1245 सीन है, जहां उन्होंने पठान शाहरुख खान के ग्लोबल सुपरस्टारडम के बारे में बात की.'

Advertisement

आपको बता दें कि 25 जनवरी को रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. जहां चार साल बाद फैंस का शाहरुख को बड़ी स्क्रीन पर देखने का सपना पूरा हो गया है तो वहीं इसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ता दिख रहा है. इसी बीच फिल्म रिलीज के 3 दिन बाद की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसके चलते फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. वहीं लग रहा है कि फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ पार करने वाला है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh News: CM Yogi ने किया Jewar Airport के किसानों का मुआवजा बढ़ाने का ऐलान | News@8