सिनेमाघरों के अंदर शाहरुख खान के फैंस यूं मचा रहे हैं उधम, देखें 'पठान' फैंस के ये पांच धांसू वीडियो

शाहरुख खान के फैंस फिल्म पठान का शानदार तरीके से जश्न मना रहे हैं. कई थिएटर्स में तो किंग खान के फैंस सीट छोड़ जमकर डांस करते हुए दिखाई दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सिनेमाघरों के अंदर शाहरुख खान के फैंस यूं मचा रहें हैं उधम
नई दिल्ली:

साल 2023 में फिल्म पठान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की शानदार शुरुआत की है. शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म को देखने के लिए हजारों फैंस की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ रही है. खासकर शाहरुख खान के फैंस फिल्म पठान का शानदार तरीके से जश्न मना रहे हैं. कई थिएटर्स में तो किंग खान के फैंस सीट छोड़ जमकर डांस करते हुए दिखाई दिए हैं. ऐसे में हम आपको पांच ऐसे वीडियो से रूबरू करवा रहे हैं, जो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं. 

यह वायरल वीडियो शाहरुख खान के फैंस के हैं. जो सिनेमाघरों में जमकर डांस करते और फिल्म पठान का जश्न मनाते नजर आए हैं. एक नजर वायरल वीडियो पर....

Advertisement

शाहरुख खान की फिल्म ने भारत में जहां 200 करोड़ से ऊपर की कमाई की है तो वहीं दुनिया भर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. तीसरे दिन पठान की कमाई में गिरावट देखने के बाद शाहरुख की फिल्म ने एक बार फिर छलांग लगाई है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने चौथे दिन करीब 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद चारों दिन की कमाई मिलाकर 200 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है है. 

Advertisement

वर्ल्डवाइड की बात करें तो बीते दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर केवल 4 दिनों में 400 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. जबकि रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण यह आंकड़ा बढ़ता हुआ दिखने वाला है. 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: संभल में Firozshah Fort का हाल, प्रशासन कराएगा अतिक्रमण मुक्त.. | NDTV India