#AskSRK में शाहरुख खान से फैन ने पूछा 'बचपन में कभी कंचे खेले हैं' तो जवान के एक्टर बोले- गुल्ली डंडा मेरा फेवरिट था

शाहरुख खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से रूबरू होते रहते हैं. किंग खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के अलावा #AskSRK सेशन भी चलाते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
#AskSRK सेशन के दौरान फैन ने शाहरुख खान से किया मजेदार सवाल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से रूबरू होते रहते हैं. किंग खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के अलावा #AskSRK सेशन भी चलाते रहते हैं. इस सेशन के दौरान शाहरुख खान के फैंस उनसे कई तरह से सवाल करते रहते हैं. जिसका दिग्गज अभिनेता जवान देते हैं. बहुत से फैंस का शाहरुख खान मजेदार जवाब भी देते रहते हैं.

अब किंग खान से उनके एक फैन ने ऐसे फनी सवाल किया है, जिसका उन्होंने शानदार जवाब दिया है. #AskSRK के दौरान शाहरुख खान के एक फैन ने उनसे पूछा- 'सर क्या आपने बचपन में कभी कंचे खेले हैं ? इस पर किंग खान ने कहा- बहुत खेले हैं. 'मुझे यह और लट्टू बहुत पसंद है. गुल्ली-डंडा तो मेरा फेवरेट था.' सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

किंग खान के फैंस ट्वीट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि शनिवार को शाहरुख खान ने अपने घर मन्नत के बाहर फैंस से अलग तरह से रूबरू हुए. फैंस एक्टर के फैंस पठान के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर का जश्न मनाने के लिए उनके गानों पर फ्लैश मॉब परफॉर्म करने के लिए एकजुट हुए थे. वहीं किंग खान ने भी अपनी डिंपल वाली स्माइल के साथ एंट्री और आइकॉनिक पोज देकर फैंस का दिल जीत लिया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं.
 

Advertisement

मधु मंटेना-इरा त्रिवेदी के रिसेप्शन में पहुंचे आमिर खान, ऋतिक-सबा और अन्य सेलेब्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: वक्फ बिल क्यों लाए, जानिए Kiren Rijiju ने संसद में क्या बताया