पठान और जवान के बाद शाहरुख खान के फैन्स को अब उनके तीसरे करिश्मे का इंतजार है. ये करिश्मा यानी कि फिल्म है डंकी. फिल्म में शाहरुख खान की मौजूदगी को लेकर फैन्स वैसे ही एक्साइटेड हैं, असल एक्साइटमेंट इस बात को लेकर है कि शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी पहली बार एक साथ काम करने वाले हैं. इस फिल्म का टीजर जल्द लॉन्च होने वाला है. उससे पहले ही फैन्स की बेताबी सोशल मीडिया पर नजर आने लगी है. एक फैन ने टीजर से जुड़ा एक पोस्ट किया. लेकिन उसमें एक कमी छूट गई. जिसे बताने में दूसरे शाहरुख खान फैन्स ने देर नहीं की.
शाहरुख खान डंकी फुल स्टार कास्ट | Shah rukh khan Dunki Full Star Cast
डंकी टीजर | Dunki Teaser
डंकी का टीजर 2 नवंबर को लॉन्च हो सकता है. टीजर के लिए बेताब एक फैन अहमद ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि शानदार कलाकारों की मौजूदगी के साथ साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी डंकी. साथ ही उन्होंने उन कलाकारों की लिस्ट भी पोस्ट की जो इस फिल्म में दिखेंगे. जिसमें शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र, सतीश शाह के अलावा और भी कलाकार नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ अहमद ने लिखा कि इस फिल्म के टीजर का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है.
डंकी में यह कलाकार भी है | Dunki Star Cast
फैन ने तकरीबन 17 आर्टिस्टों की लिस्ट शेयर की, उसके बावजूद एक दिग्गज एक्ट्रेस को इसमें शामिल करना भूल गए. ये कसर दूसरे फैन ने पूरी कर दी. फैन ने लिखा कि आप दिया मिर्जा को शामिल करना भूल गए. वो भी एक अहम चेहरा हैं. कुछ फैन्स ने भी टीजर के लिए अपनी बेताबी जाहिर की और लिखा कि पठान और जवान के बाद शाहरुख खान की अगली फिल्म का इंतजार है. एक फैन ने लिखा कि ये फिल्म वाकई क्लासिकल होने जा रही है.